जेल में बंद NSUI नेताओं से मिलने प्रदेश अध्यक्ष मिलने जेल पहुंचे
० संवाददाता द्वारा ०
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जयपुर सेंट्रल जेल में आरएसएस के दबाव में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किए गए एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़, उपाध्यक्ष महेश चौधरी व अन्य छात्रों से मिलने गए, किंतु आरएसएस और भाजपा के दबाव में उनकी मुलाकात केवल विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष किशोर चौधरी से ही करवाई गई विनोद जाखड़ व महेश चौधरी से उन्हें नहीं मिलवाया गया,
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जयपुर सेंट्रल जेल में आरएसएस के दबाव में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किए गए एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़, उपाध्यक्ष महेश चौधरी व अन्य छात्रों से मिलने गए, किंतु आरएसएस और भाजपा के दबाव में उनकी मुलाकात केवल विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष किशोर चौधरी से ही करवाई गई विनोद जाखड़ व महेश चौधरी से उन्हें नहीं मिलवाया गया,
जबकि यह तीनों छात्र नेता पिछले 16 दिन से जेल में सिर्फ इसलिए बंद है क्योंकि इन्होंने शिक्षा के मंदिर राजस्थान विश्वविद्यालय में आरएसएस के शस्त्र पूजन कार्यक्रम के आयोजन का विरोध किया था। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि आरएसएस द्वारा ना तो चुनाव लड़ा जाता है ना जनता के प्रति कोई जवाबदेही है। यह लोग पर्दे के पीछे से सरकार चला रहे हैं और अखंड भ्रष्टाचार में डूबे हुए है। प्रदेश में भाजपा की सरकार आरएसएस के इशारे पर चल रही है केवल मात्र शस्त्र पूजन शिक्षा के मंदिर में ना हो,
इसका विरोध मात्र करने से छात्रों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज कर उनकी जमानत का कड़ा विरोध बीजेपी सरकार कर रही है। आने वाले समय में भाजपा और आरएसएस को प्रदेश की जनता जवाब देगी और सरकारी शक्तियों का दुरुपयोग करने वाले जेल जाएंगे। डोटासरा के साथ विधायक विनोद गोठवाल, प्रदेश महासचिव जसवन्त गुर्जर, राजेन्द्र यादव भी साथ मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ