जयपुर चैप्टर ऑफ़ कॉस्ट अकाउंटेंट्स में “धोखाधड़ी एवं जांच” पर हुआ सेमिनार
जयपुर | जयपुर चैप्टर ऑफ़ कॉस्ट अकाउंटेंट्स द्वारा भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड सेबी से संबंधित नियमों, अनुपालन आवश्यकताओं तथा बाजार में बढ़ती वित्तीय अनियमितताओं की रोकथाम के उद्देश्य से " फ्रोड एंड इन्वेसटीगेशन ” विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के मुख्य वक्ता संचित गोयल सहायक महा प्रबंधक सेबी ने पूंजी बाजार में पारदर्शिता को बढ़ावा देने, कॉर्पोरेट गवर्नेंस को सुदृढ़ करने तथा बाजार धोखाधड़ी की रोकथाम हेतु जागरूकता बढ़ाने पर अपने विचार प्रकट किए।
सेबी के नियामकीय ढाँचे एवं उसके अनुपालन की आवश्यकता, धोखाधड़ी की पहचान के आधुनिक तरीके, बाज़ार में हेरफेर (Market Manipulation), फ्रंट-रनिंग, इनसाइडर ट्रेडिंग, फर्जी बिक्री/खरीद और वित्तीय हेरफेर, फंड डायवर्ज़न और संबंधित-पक्ष लेन-देन में अनियमितताओं की जांच, फोरेंसिक ऑडिट, डेटा एनालिटिक्स और डिजिटल एविडेंस संग्रह, संगठन में आंतरिक नियंत्रण को मजबूत करने के उपाय पर जानकारी दी।
कार्यक्रम में सीएमए राकेश यादव, अध्यक्ष NIRC ने NIRC की गतिविधियों पर चर्चा की और विशेष अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी। संगोष्ठी की शुरुआत में चैप्टर की अध्यक्ष सीएमए पूर्णिमा गोयल ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन चैप्टर के सचिव सीएमए डॉ दीपक कुमार खंडेलवाल द्वारा किया गया। सेमिनार में चैप्टर के कार्यकारिणी सदस्य सीएमए संदीप चौहान ने अपने विचार प्रकट किये। कार्यकारिणी सदस्य वर्तिका ताडी ने सेमिनार के समापन पर धन्यवाद ज्ञापित दिया।
सेबी के नियामकीय ढाँचे एवं उसके अनुपालन की आवश्यकता, धोखाधड़ी की पहचान के आधुनिक तरीके, बाज़ार में हेरफेर (Market Manipulation), फ्रंट-रनिंग, इनसाइडर ट्रेडिंग, फर्जी बिक्री/खरीद और वित्तीय हेरफेर, फंड डायवर्ज़न और संबंधित-पक्ष लेन-देन में अनियमितताओं की जांच, फोरेंसिक ऑडिट, डेटा एनालिटिक्स और डिजिटल एविडेंस संग्रह, संगठन में आंतरिक नियंत्रण को मजबूत करने के उपाय पर जानकारी दी।
कार्यक्रम में सीएमए राकेश यादव, अध्यक्ष NIRC ने NIRC की गतिविधियों पर चर्चा की और विशेष अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी। संगोष्ठी की शुरुआत में चैप्टर की अध्यक्ष सीएमए पूर्णिमा गोयल ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन चैप्टर के सचिव सीएमए डॉ दीपक कुमार खंडेलवाल द्वारा किया गया। सेमिनार में चैप्टर के कार्यकारिणी सदस्य सीएमए संदीप चौहान ने अपने विचार प्रकट किये। कार्यकारिणी सदस्य वर्तिका ताडी ने सेमिनार के समापन पर धन्यवाद ज्ञापित दिया।
टिप्पणियाँ