क्षेत्र के विकास और निर्माण के लिए कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को विजयी बनामें की अपील
० संवाददाता द्वारा ०
बारां / जयपुर। प्रदेश के अन्ता विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा तथा एआईसीसी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के समर्थन में अन्ता विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों में जनसम्पर्क किया तथा जनसभाओं को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर एआईसीसी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने कहा कि केन्द्र में भाजपा की सरकार को लगभग 12 वर्ष हो गए इन्होंने वादा किया था कि प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ युवाओं को नौकरियां दी जाएगी अब तक 25 करोड़ नौजवानों को नौकरियां मिल जानी चाहिए लेकिन सरकार दावा करती है कि 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन दिया जा रहा है, यह शर्म की बात है कि लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा और निःशुल्क 5 किलो राशन से गुजारा करना पड़ रहा है,
बारां / जयपुर। प्रदेश के अन्ता विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा तथा एआईसीसी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के समर्थन में अन्ता विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों में जनसम्पर्क किया तथा जनसभाओं को सम्बोधित किया।
डोटासरा ने कहा कि अन्ता विधानसभा क्षेत्र में हो रहा उपचुनाव साधारण उपचुनाव नहीं है क्योंकि यहां से भाजपा के टिकट पर जीता प्रत्याशी आपराधिक प्रकरण में सजा होने के कारण और न्यायालय से कोई सहायता नहीं मिलने पर विधानसभा से उसकी सदस्यता समाप्त हो गई और राजस्थान में पहली बार इस कारण उपचुनाव हो रहा है। आज मौका है कि पांच साल तक कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार ने किस प्रकार जनहित के कार्यों को किया
और आम आदमी को राहत देने के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की इसका आंकलन करना होगा तथा दो वर्ष में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश में जिस तरह से जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद किया अथवा ठण्डे बस्ते में डाला और जो कुशासन चल रहा है इस पर नजर डालने के साथ ही 11 वर्ष का भारतीय जनता पार्टी का केन्द्र में शासन का आंकलन भी करना चाहिए इससे वास्तविकता सामने आ जाएगी और कांग्रेस के पक्ष में वोट देने का मन स्वतः बन जाएगा।
कांग्रेस पार्टी ने 5 वर्ष के शासन में प्रदेशवासियों को लाभान्वित करने के लिए 25 लाख रुपये तक का निःशुल्क ईलाज दिया, गरीब के बेटे को अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में निःशुल्क शिक्षा दी, 3 लाख 90 हजार के करीब सरकारी नौकरियां दी। गरीबों के लिए निःशुल्क फूड पैकेट, बुजुर्गों को पेंशन देने का काम किया, किसानों को 12000 रुपये तक का बिजली बिल माफ किया, घरेलू उपभोक्ताओं का 100 यूनिट बिजली बिल माफ करने का काम किया,
ऐसी सैंकड़ों लाभकारी योजनाएं कांग्रेस शासन में लागू हुई लेकिन भाजपा के पौने दो साल के शासन में गरीब का निःशुल्क ईलाज बंद हो गया, फूड किट बंद हो गया, अंग्रेजी माध्यम स्कूल बंद कर रहे है, बच्चों को नौकरियां नहीं मिल रही, बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिल रही, सड़कें टूटी पड़ी है। कांग्रेस सरकार ने 14 हजार करोड़ रुपये का किसानों का कर्ज माफ किया था, भाजपा सरकार ने 14 रुपये का भी किसान का कर्ज माफ नहीं किया क्योंकि भाजपा की सोच जनकल्याण की नहीं है,
यह तो आपस में ही लड़ रहे है अथवा दिल्ली दरबार में हाजिरी भर रहे है। जनता की आवश्यकता है कि जो जनप्रतिनिधि हो वो सुख, दुख में भागीदार बने, गरीब का चूल्हा कैसे जले दो वक्त का भोजन मिले इसके लिए जनप्रतिनिधि काम करें, बच्चों की पढ़ाई सही चले, गरीब को ईलाज मिले, यह सब काम कांग्रेस ने किए थे लेकिन अब भाजपा शासन में यह सब काम बंद हो गए है। यदि पर्चियों से सरकारें बने और पर्चियों से मुख्यमंत्री बने तो समझा जा सकता है
कि ऐसी सरकारें दिल्ली से आयी पर्चियों से ही चलेंगी स्वयं के विवेक का इस्तेमाल नहीं करेंगी। दो वर्ष के भाजपा शासन में एक भी जनहित की योजना ना तो घोषित हुई और ना ही लागू होकर धरातल पर उतरी है, कांग्रेस शासन में माताओं और बहनों के सशक्तिकरण के लिए मोबाईल दिए गए थे इस योजना को भी भाजपा सरकार बनते ही बंद कर दिया गया है। एक पेड़ मां के नाम लगाने की बात कहते हैं लेकिन माताओं और बहनों को भोजन मिल रहा है कि नहीं, ईलाज मिल रहा है कि नहीं, सुरक्षा मिल रही है कि नहीं, इस पर भाजपा सरकार का ध्यान नहीं है
जबकि हजारों-लाखों पेड़ अडानी को जमीन देकर काटने का काम भाजपा सरकार ने किया है। झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चें मर गए लेकिन मुख्यमंत्री आंसू पोंछने नहीं आये, इतना समय बीतने के बाद भी सरकार ने सुध नहीं ली और दुबारा स्कूल बनाने का काम शुरू नहीं हुआ। मुख्यमंत्री जनता के लिए काम करने की बजाए हैलीकॉप्टर में भ्रमण करते है, भाषण देते है और लोगों को झूठ बोलकर भ्रमित करने का प्रयास करते है। प्रदेश में ना मुख्यमंत्री की चल रही है, ना मंत्री की सुनवाई हो रही है,
नौकरशाही हावी हो रही है। टुकड़ों में भाजपा बंटी हुई है और विभिन्न नेताओं के खेमे बने हुए है, वसुन्धरा, ओम बिड़ला, अर्जुन राम मेघवाल, मुख्यमंत्री भजनलाल, किरोड़ी मीणा सभी ने अपने-अपने खेमे बना रखे है। प्रमोद जैन भाया ने मंत्री बनकर क्षेत्र की खूब सेवा की है और कोई कमी रही होगी जिससे चुनाव में सफलता नहीं मिली थी लेकिन अब वह कमी भी दूर कर ली जाएगी और सरकार के शेष रहे तीन वर्ष के कार्यकाल में भाजपा सरकार की नाक में नकेल डालकर क्षेत्र की समस्याओं के निदान हेतु कार्य करेंगे।
प्रदेश की गूंगी-बहरी सरकार के पास क्षेत्र की समस्याओं को पहुंचाने के लिए आवश्यक है कि विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को विजयी बना कर विधायक के रूप में जयपुर भेजा जाए, क्योंकि कांग्रेस पार्टी समाज की 36 कौम को साथ लेकर विकास करने वाली पार्टी है। कांग्रेस ने ही मनरेगा लागू कर सबके हाथ में काम दिया, शिक्षा का अधिकार लागू कर सभी को शिक्षित करने का कार्य
कांग्रेस ने किया, खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू कर कोई भूखा ना सोए इसके लिए कांग्रेस ने काम किया लेकिन मोदी जी ने तो हवाई जहाज से नीचे नहीं उतरते दुनियाभर में पर्यटक की भांति घूमते है वे अमित शाह सिर्फ ईडी, इन्कम टैक्स और सीबीआई को किस विपक्षी के यहां भेजना है, कौनसी पार्टी तोड़नी है, कौनसी सरकार गिरानी है, बस यही काम करते है। प्रदेश का दुर्भाग्य है कि मुख्यमंत्री पर्ची के इंतजार में बैठे रहते हैं लेकिन पर्ची खुलने के बावजूद प्रदेश के लिए कोई काम नहीं करते है।
डोटासरा ने कहा कि अंता विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में अबकी भाजपा का मोरिया बुलवाना पड़ेगा चुनाव वाले दिन बूथ पर वोटिंग मशीन में जिस बटन पर प्रमोद जैन भाया लिखा हो उनकी फोटो हो और हाथ का निशान हो उसे दबाकर प्रमोद जैन भाया के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को विजयी बनाए जिससे दिल्ली दरबार तक संदेश जाए। उन्होंने आह्वान किया कि अन्ता वासी किसी भी प्रकार से भ्रमित ना हो और मजबूती के साथ श्री प्रमोद जैन भाया के पक्ष में मतदान कर एक अच्छे जनप्रतिनिधि का चुनाव कर विधानसभा में भेजे।
डोटासरा ने कहा कि अंता विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में अबकी भाजपा का मोरिया बुलवाना पड़ेगा चुनाव वाले दिन बूथ पर वोटिंग मशीन में जिस बटन पर प्रमोद जैन भाया लिखा हो उनकी फोटो हो और हाथ का निशान हो उसे दबाकर प्रमोद जैन भाया के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को विजयी बनाए जिससे दिल्ली दरबार तक संदेश जाए। उन्होंने आह्वान किया कि अन्ता वासी किसी भी प्रकार से भ्रमित ना हो और मजबूती के साथ श्री प्रमोद जैन भाया के पक्ष में मतदान कर एक अच्छे जनप्रतिनिधि का चुनाव कर विधानसभा में भेजे।
इस अवसर पर एआईसीसी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने कहा कि केन्द्र में भाजपा की सरकार को लगभग 12 वर्ष हो गए इन्होंने वादा किया था कि प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ युवाओं को नौकरियां दी जाएगी अब तक 25 करोड़ नौजवानों को नौकरियां मिल जानी चाहिए लेकिन सरकार दावा करती है कि 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन दिया जा रहा है, यह शर्म की बात है कि लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा और निःशुल्क 5 किलो राशन से गुजारा करना पड़ रहा है,
निःशुल्क अनाज देकर सरकार एहसान नहीं कर रही यह योजना कानूनी रूप से डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार ने लागू की थी क्योंकि अनाज हर नागरिक का अधिकार है। प्रधानमंत्री का जवाब देना चाहिए कि यदि 25 करोड़ लोगों को नौकरी आज तक दे दी होती तो आज इतने लोगों को अनाज देने की आवश्यकता नहीं पड़ती। एनडीए शासन में देश में गरीबी बढ़ी है घटी नहीं और राजस्थान में तो सरकार ने बंटाधार कर दिया लोग परेशान है समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है इसीलिए अन्ता के लोग कांग्रेस प्रत्याशी श्री प्रमोद जैन भाया के पक्ष में मतदान कर उन्हें विधानसभा में भेजे।
टिप्पणियाँ