प्रियंका हॉस्पिटल एंड कार्डियक सेंटर का उद्घाटन–जयपुर में स्वास्थ्य सेवाओं की नई शुरुआत
० आशा पटेल ०
जयपुर। शहर की स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊँचाई देने की दिशा में एक और कड़ी जुड़ गई आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित प्रियंका हॉस्पिटल एंड कार्डियक सेंटर का उद्घाटन हुआ। प्रतिष्ठित आचार्यों, ज्योतिषाचार्य पं. केदार शर्मा और निंबार्काचार्य पीठ सलेमाबाद के श्याम शरण देवाचार्य के सान्निध्य में हुए इस शुभारंभ ने जयपुर की चिकित्सा संरचना में एक नई ऊर्जा का संचार किया।
ज्योतिषाचार्य पं. केदार शर्मा ने कहा कि चिकित्सा सेवा ईश्वर की सबसे पवित्र साधना है और प्रियंका हॉस्पिटल इसका श्रेष्ठ उदाहरण है। देवाचार्य श्याम शरण ने उद्घाटन को “मानव सेवा के क्षेत्र में पुण्य कार्य” बताते हुए शुभकामनाएं दीं।
जयपुर। शहर की स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊँचाई देने की दिशा में एक और कड़ी जुड़ गई आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित प्रियंका हॉस्पिटल एंड कार्डियक सेंटर का उद्घाटन हुआ। प्रतिष्ठित आचार्यों, ज्योतिषाचार्य पं. केदार शर्मा और निंबार्काचार्य पीठ सलेमाबाद के श्याम शरण देवाचार्य के सान्निध्य में हुए इस शुभारंभ ने जयपुर की चिकित्सा संरचना में एक नई ऊर्जा का संचार किया।
इस मौके पर डॉ. जी.एल. शर्मा (चेयरमैन व सीनियर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट) ने कहा कि प्रियंका हॉस्पिटल एंड कार्डियक सेंटर का उद्देश्य है “मरीजों को तकनीक और करुणा का संगम प्रदान करना।” उन्होंने कहा, “हमारा विजन है कि जयपुर में विश्वस्तरीय सुविधाएं इस तरह उपलब्ध हों कि किसी मरीज को बड़े शहरों की ओर रुख न करना पड़े। हर वर्ग को यहां समान गुणवत्ता की चिकित्सा सेवा मिले यही हमारा संकल्प है।
डॉ. पीयूष जोशी ने कहा कि हॉस्पिटल में दो अत्याधुनिक कैथ लैब्स और चार मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर स्थापित किए गए हैं, जिससे जटिल हृदय उपचार और आपात सर्जरी बिना किसी देरी के संभव होगी। डॉ. आशा शर्मा और डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा कि मरीजों की सुविधा और आराम के लिए हॉस्पिटल में 30 स्काई व्यू डीलक्स रूम्स तैयार किए गए हैं जो आधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं।
ज्योतिषाचार्य पं. केदार शर्मा ने कहा कि चिकित्सा सेवा ईश्वर की सबसे पवित्र साधना है और प्रियंका हॉस्पिटल इसका श्रेष्ठ उदाहरण है। देवाचार्य श्याम शरण ने उद्घाटन को “मानव सेवा के क्षेत्र में पुण्य कार्य” बताते हुए शुभकामनाएं दीं।
टिप्पणियाँ