जयपुर की आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी का अमेरिका की ब्रायंट यूनिवर्सिटी संग MoU

० संवाददाता द्वारा ० 
जयपुर : आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने वैश्विक शिक्षा और रिसर्च के क्षेत्र में एक और मजबूत कदम बढ़ाते हुए अमेरिका की प्रतिष्ठित ब्रायंट यूनिवर्सिटी के साथ 3 सालो का एमओयू (MoU) किया गया है। इस एमओयू के साथ यूनिवर्सिटी के छात्रों और फैकल्टी के लिए अंतरराष्ट्रीय अवसरों के नए रास्ते खुलेंगे।
आईआईएचएमआर और ब्रायंट यूनिवर्सिटी के बीच हुए इस समझौते में संयुक्त रिसर्च प्रोजेक्ट्स, इनोवेशन कार्य, संयुक्त प्रकाशन, फैकल्टी और छात्र एक्सचेंज प्रोग्राम, ट्रेनिंग कार्यक्रमों का आयोजन और IIHMR के छात्रों के लिए अमेरिका में उच्च शिक्षा के रास्ते तलाशने जैसे बिंदु शामिल हैं।

इस मौके पर आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ.पी.आर.सोडानी ने कहा “आईआईएचएमआर में हम अपनी वैश्विक पहचान को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ मिलकर काम करने से छात्रों और शोधकर्ताओं को नई दृष्टि, उन्नत तरीकों तक पहुंच और बेहतर शैक्षणिक परिणाम मिलते हैं। इस MoU पर हस्ताक्षर आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. पी. आर. सोडानी और ब्रायंट यूनिवर्सिटी के प्रोवोस्ट एवं चीफ एकेडमिक ऑफिसर डॉ. रुपेन्द्र पालीवाल के बीच हुए। यह समझौता दोनों संस्थानों के बीच लंबे समय की अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक साझेदारी की शुरुआत माना जा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान