मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर स्मार्ट इंडिया हैकेथन हार्डवेयर में देशभर के 120 छात्र इनोवेटर होंगे शामिल

० आशा पटेल ० 
जयपुर । मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर ने राष्ट्रीय स्तर पर नवाचार और सहयोग का केंद्र बनते हुए 8 से 12 दिसंबर तक स्मार्ट इंडिया हैकेथन हार्डवेयर एडिसन की नोड़ल सेंटर के रूप में मेजबानी कर रही है। विश्व के सबसे बड़े ओपन इनोवेशन मॉडल का हिस्सा माना जाने वाला यह आयोजन देशभर के युवा इनोवेटर्स को हार्डवेयर-आधारित समाधान विकसित करने के लिए एक मंच प्रदान कर रहा है, जिसमें सामाजिक और औद्योगिक समस्याओं के वास्तविक समाधान खोजे जा रहे हैं।
स्मार्ट इंडिया हैकेथन, प्रधानमंत्री मोदी की परिकल्पना पर आधारित है और देश में विचारशीलता, तकनीकी विकास एवं छात्रों द्वारा समस्या समाधान की संस्कृति को बढ़ावा देता आ रहा है। इस वर्ष देशभर में कुल 60 नोडल सेंटर घोषित किए गए हैं 42 सॉफ्टवेयर एडिशन के लिए और 18 हार्डवेयर एडिशन के लिए। एमयूजे ने पूर्व में दो बार सॉफ्टवेयर एडिशन की मेजबानी की है, लगातार दूसरे वर्ष हार्डवेयर एडिशन के नोडल सेंटर के रूप में चयनित हुआ है।

एमयूजे में आयोजित हार्डवेयर एडिशन के ग्रैंड फिनाले में कुल 20 शॉर्टलिस्टेड छात्र टीमों के 120 छात्र इनोवेटर्स भाग ले रहे हैं। तमिलनाडु, ओडिशा, नागालैंड, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और पुडुचेरी से पहुंचे इन 120 प्रतिभागियों में 79 पुरुष और 41 महिला इनोवेटर्स शामिल हैं, जिनके साथ 26 फैकल्टी मेंटर्स भी उपस्थित हैं।

 सभी टीमें उद्योग विशेषज्ञों, तकनीकी विशेषज्ञों और इवैल्यूएटर्स के मार्गदर्शन में कार्यशील प्रोटोटाइप विकसित करेंगी। एमयूजे में कुल चार समस्याओं पर हार्डवेयर प्रोटोटाइप विकसित किए जाएंगे। ये समस्याएं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (MoDoNER), एआईसीटीई और सिक्किम सरकार के समन्वय में प्रदान किए गए हैं। मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के प्रोवोस्ट प्रो. (डॉ.) नीतू भटनागर ने कहा “स्मार्ट इंडिया हैकेथन जैसे आयोजन छात्रों को वैज्ञानिक सोच और नवाचार के माध्यम से वास्तविक चुनौतियों को हल करने में सक्षम बनाते हैं। 

 एसआइएच 2025 के हार्डवेयर एडिशन की मेजबानी करना भारत के नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त बनाने के प्रति एमयूजे की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हमारे विश्वविद्यालय को यह मौका देने के लिए हम शिक्षा मंत्रालय, इनोवेशन सेल ओर एआइसीटीई के प्रति आभार हैं । एसआईएच के मीडिया सलाहकार डॉ. पुनीत शर्मा ने भी मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "यह युवा नवप्रवर्तकों के लिए अपने नवाचार के माध्यम से समस्याओं का समाधान करने का एक अवसर है।

 विविध समस्या विवरण, गहन मेंटरिंग और प्रतिभाशाली युवा दिमागों की भागीदारी के साथ, एमयूजे में आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकेथन हार्डवेयर एडिसन की ग्रैंड फिनाले भारत के लिए नवाचार-आधारित और आत्मनिर्भर भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान