26वां केबल टीवी शो 2025 : सीटीएमए के उत्कृष्टता के 30 वर्ष पूरे होने का जश्न

० संवाददाता द्वारा ० 
कोलकाता : भारत के सबसे बड़े डिजिटल केबल टेलीविजन, ब्रॉडबैंड और सार्क क्षेत्र में ओटीटी पर केंद्रित ट्रेड शो में से एक 26वां केबल टीवी शो 2025 का उद्घाटन बिस्वा बांग्ला मेला प्रांगण मिलन मेला, कोलकाता में किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (सीएआईटी) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल द्वारा किया गया। यह तीन दिवसीय प्रदर्शनी 19 दिसंबर तक चलेगी। आयोजकों को एक लाख से अधिक विज़िटर्स के आने की उम्मीद है।

यह आयोजन केबल टीवी इक्विपमेंट्स ट्रेडर्स एंड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सीटीएमए) द्वारा आयोजित किया जा रहा है और भारतीय टेलीविजन उद्योग के साथ सीटीएमए के 30 वर्षों की विकास यात्रा का प्रतीक है। एक साधारण शुरुआत से लेकर आज सार्क क्षेत्र की सबसे बड़ी डिजिटल केबल और ब्रॉडबैंड प्रदर्शनी बनने तक, केबल टीवी शो ने उद्योग के विकास को लगातार दर्शाया है।

 पवन जाजोदिया, चेयरमैन, प्रदर्शनी, सीटीएमए ने कहा, “केबल टीवी शो 2025 हमारे लिए गर्व और भावनाओं से भरा क्षण है, क्योंकि हम केबल और ब्रॉडकास्टिंग बिरादरी के साथ सीटीएमए के 30 शानदार वर्षों का जश्न मना रहे हैं। एक छोटे आयोजन से लेकर पूरे सार्क क्षेत्र की सबसे बड़ी डिजिटल केबल और ब्रॉडबैंड प्रदर्शनी बनने तक, यह शो भारतीय टेलीविज़न की अविश्वसनीय विकास कहानी के साथ-साथ आगे बढ़ा है। केबल टीवी शो 2025 अब तक का सबसे बड़ा और सबसे सफल संस्करण साबित होने जा रहा है।”

उन्होंने कहा, “सीटीएमए पिछले तीन दशकों से पूर्वी भारत में केबल और ब्रॉडबैंड उद्योग की मज़बूत आवाज़ और रीढ़ रहा है, जो केबल ऑपरेटरों, एमएसओ, एचआईटीएस, आईएसपी और विक्रेताओं को नियामकीय बदलावों, व्यापारिक चुनौतियों और नए अवसरों से निपटने में निरंतर सहयोग करता रहा है। केबल टीवी शो अब एक ‘मस्ट-अटेंड’ बी2बी प्लेटफॉर्म बन चुका है, जहां रिश्ते बनते हैं, सौदे होते हैं और भविष्य के विकास के लिए नए विचार जन्म लेते हैं।

इस वर्ष केबल टीवी शो 2025 का आयोजन पहले से कहीं बड़े पैमाने पर किया गया है। प्रदर्शनी में 46 पवेलियन में 90 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं, जहां 90 प्रतिभागी अपने अत्याधुनिक उत्पादों, तकनीकों, समाधानों और सेवाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं। यह बी2बी मेगा इवेंट भारत और सार्क देशों से उद्योग प्रतिनिधियों को आकर्षित कर रहा है।

 के. के. बिनानी, सेक्रेटरी, सीटीएमए ने कहा, “केबल टेलीविज़न और ब्रॉडबैंड सेक्टर में टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से बदल रही है और टेक्नोलॉजिकल अप्रचलन आम हो गया है। केबल टीवी शो 2025 में दिखाई जा रही नई तकनीकें ऑपरेटरों और विजिटर्स को इनोवेशन का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करेंगी। प्रदर्शनी के साथ-साथ, यह शो इंडस्ट्री नेटवर्किंग को बढ़ावा देने के लिए सेमिनार और बी2बी मीटिंग्स का भी आयोजन कर रहा है। आयोजकों के अनुसार, भारत और विदेशों से 10,000 से अधिक केबल ऑपरेटर, एमएसओ, ट्रेडर्स, मैन्युफैक्चरर्स, ब्रॉडकास्टर्स, ओटीटी प्रोफेशनल्स, खरीदार और इंपोर्टर्स के शो में भाग लेने की उम्मीद है।

इस वर्ष शो के गोल्ड स्पॉन्सर हैं एलायंस ब्रॉडबैंड सर्विसेज मेघबेला केबल ब्रॉडबैंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड। सिल्वर स्पॉन्सर हैं सीटीआरएलएस डेटा सेंटर्स लिमिटेड, मल्टी रिच मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (एमआरएमपीएल), रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, टीपी-लिंक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, विश नेट प्राइवेट लिमिटेड, जियो स्टार और ज़ीटा टेलीकॉम प्राइवेट लिमिटेड। 

ब्रॉन्ज स्पॉन्सर में शामिल हैं औरंगाबाद सैटेलाइट केबल सर्विस सेंटर, जीओआईपी ग्लोबल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, एसपीआई इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड और यूबिकॉम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड। सपोर्टिंग एमएसओ हैं जीटीपीएल कोलकाता केबल ब्रॉडबैंड, इंडियन केबल नेट कंपनी लिमिटेड और सिटी नेटवर्क्स, जबकि एमफनएल शो का डिजिटल पार्टनर है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान