लावण्या कंवर ने 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में 7 मेडल्स जीत कर इतिहास रचा

० आशा पटेल ० 
जयपुर | राजस्थान की लावण्या कंवर ने 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियन शिप 2025 में 07 मेडल्स जीत कर इतिहास रच दिया और राजस्थान का परचम लहराया । 14 साल की लावण्या कंवर ने 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में पिस्टल इवेंट्स में एक ही चैंपियनशिप में कुल 7 मेडल्स (1 गोल्ड, 4 सिल्वर, 2 ब्रॉन्ज) जीतकर उन्होंने राजस्थान का मान-सम्मान राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया। यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और अनुशासन की मिसाल है !

लावण्या के कोच योगेश शेखावत ने बताया कि दिल्ली में चल रही 68 वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप जो कि 11 दिसंबर से 04 जनवरी 2026 तक आयोजित की जा रही है जिसमें लावण्या ने अलग अलग केटेगरी में टोटल 07 मैडल अपने नाम किए। जयपुर की एकलव्य स्पोर्ट्स शूटिंग अकादमी में रोजाना 5-6 घंटे कठिन परिश्रम करती हैं। “लावण्या पहले से ही स्कूल नेशनल गेम्स और प्रि-नेशनस्तर पर कई मेडल्स जीत चुकी हैं। कोच योगेश ने कहा कि, “लावण्या की हाई परफॉर्मेंस ट्रेनिंग पर हमारा पूरा फोकस है

 लावण्या ने इस सफलता श्रेय उनके माता-पिता की त्यागमयी भावना और एकलव्य टीम की मेहनत को जाता है। यह जीत राजस्थान शूटिंग का नया अध्याय है| अकादमी के डायरेक्टर महिपाल सिंह ने लावण्या और कोच योगेश शेखावत को बधाई दी है । उन्होंने कहा, “लावण्या राजस्थान की भविष्य की ओलंपिक स्टार हैं। उनकी मेहनत हमें गर्व महसूस कराती है। 

आगे नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर और बड़ी जीत की शुभकामनाएं | “लावण्या कंवर ने कहा, “मेरे माता-पिता और कोच योगेश सर मेरे सच्चे प्रेरणास्रोत हैं। मैं राजस्थान और एकलव्य अकादमी का नाम हमेशा ऊंचा रखूंगी।“राजस्थान शूटिंग जगत में लावण्या का उदय एक नई क्रांति है |

टिप्पणियाँ

Radey Shyam Upadhyay ने कहा…
बधाई 🙏

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान