उत्तराखंड से हो रहे पलायन पर सारगर्भित चर्चा

० योगेश भट्ट ० 
नयी सिल्ली : उत्तराखंड सदन चाणक्यपुरी दिल्ली में ,मूल की पुकार (Roots Calling) कार्यक्रम का आयोजन सार्वभौमिक सोशल कल्चर एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट व जयंती फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, प्रतिलोम पलायन (रिवर्स माइग्रेशन)। घस्यारी नीति निर्धारण हेतु प्रस्ताव।-वानप्रस्थ योजना एक परिचय । वीर भड़ माधोसिंह भण्डारी सम्मान 2025 को लेकर चर्चा की गई 
कार्यक्रम का शुभारंभ सार्वभौमिक के संस्थापक अजय सिंह बिष्ट के उद्बोधन से हुआ जिसमें उन्होंने रिवर्स माइग्रेशन की आवश्यकता पर बात रखी व सभी उपस्थित महानुभावों से उनके विचार साझा करने का आग्रह किया,उपस्थित विशेषज्ञों ने विषयों पर बहुत सटीक तार्किक तथ्य प्रतिलोम पलायन के विषय में रखीं

 संजय जोशी, गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नामधारी गोपाल उप्रेती,कर्नल यशपाल नेगी (रिटायर ) निर्विरोध प्रधान ग्राम बिरगणा पौड़ी गढ़वाल, सी एम् मीडिया सलाहकार मदनमोहन सती, डॉ प्रकाश उप्रेती, डॉ प्रेमबहुखण्डी,SI संजय शर्मा, एडवोकेट बद्री प्रसाद अन्थवाल, श्रीमती रोशनी चमोली क्षेत्र पंचायत सदस्य देवप्रयाग, ग्राम प्रधान जयानन्द ध्यानी सल्ट,ग्राम प्रधान बिरगणी, टिहरी युद्धवीर सिंह रावत, कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट संजय दरमोड़ा ने की ।

कार्यक्रम संचालन सुभाष गुसाईं। घस्यारी नीति निर्धारण हेतु प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित। उत्तराखंड में वोटर लिस्ट में नाम अंकित करवाने का आह्वान। परिवार रजिस्टर में नाम अंकित करवाने का आह्वान।-गांव गोद लेकर सरकार व स्थानीय निकायों के सहयोग से प्रतिलोम पलायन हेतु अनुकूल वातावरण तैयार किया जाय।-रिटार्यड जन गांव लौट कर युवाओं को पहाड़ों में रोजगार के लिए प्रोत्साहित करें। हर व्यक्ति साल में कम से कम 10-20 दिन गांव में बितायें। 

अपने इन्कम टैक्स का 10% गांव को मजबूत करने में खर्च करें।ग्रामीणों को सरकार की नीतियों की जानकारी हेतु क्लस्टर बनाये जाएं। इस अवसर पर दस उन महानुभावों जो बड़े शहरों को छोड़कर अपने क्षेत्र में जाकर कार्य कर रहे हैं "वीरभड़ माधोसिंह भण्डारी सम्मान" से व पांच महानुभावों को "मुख्य प्रेरक सम्मान" से सम्मानित किया गया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान