गांधी जी की आवश्यकता सिर्फ भारत को नहीं बल्कि पूरे विश्व को हैं-केरीन शैले

० आशा पटेल ० 
जयपुर। राजस्थान समग्र सेवा संघ परिसर में “देश–दुनिया में आम नागरिकों के समक्ष मौजूद चुनौतियाँ” विषय पर एक संवाद एवं चर्चा का आयोजन किया , जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने विचार साझा किए। राजस्थान समग्र सेवा संघ के सहसचिव बसंत हरियाणा ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य वक्ता पूर्व यूरोपियन संसद सदस्य केरीन शैले थी | करीन शैले आस्ट्रियाई समाजवादी युवा संघ एवं आस्ट्रियाई सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के विविध पदों पर सेवायें देती रही हैं | शेले वर्तमान में आस्ट्रियाई एसेम्बली में आस्ट्रियाई सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी से 15 वर्षों से निर्वाचित सदस्य है |
 शैले ने अपने सम्बोधन मे कहा आज गाँधी जी की आवश्यकता सिर्फ भारत को नहीं बल्कि पूरे विश्व को है, उन्होंने स्वास्थ्य को वर्तमान समय की सबसे गंभीर समस्या बताते हुए कहा कि “आज सबसे अधिक कठिनाई स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता और गुणवत्ता को लेकर है, विशेषकर बुज़ुर्गों के लिए।” पर्यावरण को लेकर हमारे देश में बहुत कड़े कानून हैं | उन्होंने बताया कि शुद्ध पर्यावरण ही नहीं शुद्ध पानी को लेकर भी हम गंभीर हैं उन्होंने कहा कि “ऑस्ट्रिया में सभी तालाबों का पानी पीने योग्य रखा जाता है, जो जनस्वास्थ्य के प्रति वहां की प्रतिबद्धता को स्पष्ट करता है।
 महिलाओं के सन्दर्भ में उनका कहना था कि ऑस्ट्रिया में महिलाओं को पूरी सुरक्षा मिली हुई है | राजनीति के क्षेत्र में भी महिलाओं का एसेम्बली में 30 से 40 फीसदी प्रतिनिधित्व हो रहा हैं | वहीं प्रसिद्ध समाजवादी चिंतक और पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम ने कहा कि “बढ़ती विषमता समाज के हित में नहीं है। समान अवसर और सामाजिक न्याय के बिना कोई भी राष्ट्र प्रगति नहीं कर सकता। पूरे देश में जो नफ़रत के बीज बोये जा रहे हैं उससे हमारी युवा पीढ़ी को बचाना होगा |
 सोशल मिडिया से जो फ्राड खबरें फैलाई जा रही हैं और लोगों के मन में जहर घोला जा रहा है | हमारी युवा पीढ़ी को इन सब से सचेत करना होगा | कार्यक्रम में गांधीवादी नेता सवाई सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेमकृष्ण शर्मा, प्रो. बी. एम. शर्मा, प्यारेलाल शकुन, हमीद भाई गौड़, उपेंद्र शंकर, आशा पटेल सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सक्रीय भागीदारी निभाई । राजस्थान समग्र सेवा संघ के सहसचिव बसंत हरियाणा ने बताया कि इस तरह के संवाद समाज में जागरूकता बढ़ाने और नागरिकों के अधिकारों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान