आत्मनिर्भर भारत की नई शक्ति का प्रदर्शन करेगा कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स

० आनंद चौधरी ० 
नई दिल्ली। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने घोषणा की कि देश का पहला सबसे बड़ा “भारतीय स्वदेशी मेला” 1 मई से 5 मई, 2026 तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। स्वदेशी उत्पादों का यह महा-उत्सव भारत में अब तक आयोजित होने वाले सबसे बड़े आयोजनों में से एक होगा, जो प्रधानमंत्री मोदी के “वोकल फॉर लोकल”, “लोकल टू ग्लोबल” और “आत्मनिर्भर भारत” के संकल्प को सशक्त रूप से आगे बढ़ाएगा।

यह मेला स्वदेशी जागरण मंच, लघु उद्योग भारती, एमएसएमई डेवलपमेंट फोरम तथा देशभर के अनेक प्रमुख राष्ट्रीय व्यापार संगठनों, महासंघों और चैंबरों के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी कैट द्वारा गठित “स्वदेशी मेला आयोजन बोर्ड” की राष्ट्रीय बैठक में दी गई। बैठक की अध्यक्षता बोर्ड के चेयरमैन डॉ. रामगोपाल गोयल ने की। नई दिल्ली में कैट की राष्ट्रीय ट्रेड लीडर्स मीट में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने स्वदेशी मेला लगाने का सुझाव कैट को दिया था।

 वाणिज्यिक और सांस्कृतिक उत्सव के रूप में वर्णित यह स्वदेशी मेला भारत के संपूर्ण उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र को एक मंच पर लाएगा। देश भर के व्यापार संगठनों, महिला उद्यमियों, एमएसएमई, कारीगरों, स्टार्टअप्स, स्वयं सहायता समूहों, हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट क्लस्टर्स, और विभिन्न उत्पाद संघों की भागीदारी होगी। पूरे देश से प्रदर्शक अपने श्रेष्ठतम उत्पाद प्रस्तुत करेंगे। भारत में निर्मित और बेचे जाने वाले लगभग सभी श्रेणियों के उत्पादों तथा कई सेवा क्षेत्रों की बड़ी संख्या इस मेले में भाग लेगी।

यह मेला एक जीवंत जन-उत्सव के रूप में तैयार किया जा रहा है, जिसमें शामिल होंगे थीम आधारित सजावट और सांस्कृतिक वातावरण, कारीगरों और स्टार्टअप्स के लाइव डेमोंस्ट्रेशन, प्रतिदिन आकर्षक मंचीय कार्यक्रम, भारत की विविध खाद्य परंपराओं को दर्शाते फूड कोर्ट, इंटरैक्टिव उपभोक्ता ज़ोन, परिवारों, युवाओं और बच्चों के लिए विशेष आकर्षण आदि इस अवसर पर कैट के राष्ट्रीय महामंत्री और चाँदनी चौक से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने कहा “भारतीय स्वदेशी मेला भारत की उद्यमशीलता शक्ति और सांस्कृतिक विरासत का भव्य उत्सव होगा।

 यह लाखों व्यापारियों, कारीगरों, निर्माताओं और स्टार्टअप्स को अपने व्यापार को बढ़ाने, नए बाजार खोजने और भारत की आर्थिक वृद्धि में योगदान देने का राष्ट्रीय मंच प्रदान करेगा। खंडेलवाल ने कहा कि यह मेला भारत की उद्यमिता और सांस्कृतिक वैभव का अभूतपूर्व प्रदर्शन होगा, जो व्यापारियों, कारीगरों, निर्माताओं और स्टार्टअप्स के लिए अपार अवसर प्रस्तुत करेगा और उन्हें भारत की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान की दिशा में प्रेरित करेगा।

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. सी. भरतिया ने कहा कि यह स्वदेशी मेला विकसित भारत की यात्रा को तीव्र करेगा, जिसमें एमएसएमई, व्यापारी, महिलाएँ, युवा और अन्य प्रमुख हितधारक केंद्र में हैं। यह आयोजन भारत को एक अंतरराष्ट्रीय व्यापार केंद्र के रूप में स्थापित करेगा, विशेषकर एमएसएमई के लिए, और मेड इन भारत उत्पादों के लिए एक वैश्विक मंच तैयार करेगा। यह भारत एवं विश्व का सबसे बड़ा आयोजन होगा, जिसके बाद क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारतीय स्वदेशी मेलों का आयोजन होगा।

मेले में कई जन-आकर्षक गतिविधियाँ होंगी, जिनमें शामिल हैं एमएसएमई,बैंक, फिनटेक और राज्य निवेश टीमों द्वारा ऑन-द-स्पॉट EOI/लोन, टार्टअप्स के लिए शार्क टैंक-शैली के आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सेलिब्रिटी उपस्थिति, उत्पाद प्रदर्शन, युवा प्रतियोगिताएँ, भव्य फूड फेस्टिवल आदि को भारत की संस्कृति और सभ्यता के साथ जोड़कर प्रदर्शित किया जाएगा।

जनभागीदारी को अधिकतम बनाने और राष्ट्रीय दृश्यता सुनिश्चित करने के लिए कैट एक व्यापक राष्ट्रीय प्रचार अभियान शुरू करेगा। अवसंरचना, ब्रांडिंग, सुरक्षा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शक समन्वय, सरकारी संपर्क और विज़िटर प्रबंधन हेतु व्यापार नेताओं एवं विशेषज्ञों की विभिन्न समितियाँ गठित की जा रही हैं।
भारत सरकार के केंद्रीय मंत्रालयों, विभिन्न राज्य सरकारों और कई विदेशी दूतावासों को भी आमंत्रित किया जाएगा 

ताकि वे थीम-आधारित पवेलियन स्थापित कर सकें और भारतीय उत्पादों के निवेश, वैश्विक सहयोग तथा निर्यात संभावनाओं को बढ़ावा दे सकें। विदेशी व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भारतीय उद्योगों से साझेदारी और नए बाजारों की खोज हेतु संवाद करेंगे। कैट देशभर के व्यापारियों को इस मेले में भाग लेने के लिए आमंत्रित करेगा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान