मयूर स्कूल जयपुर को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

० आशा पटेल ० 
जयपुर | मेयो कॉलेज जनरल काउंसिल, अजमेर के समन्वय से संचालित मयूर स्कूल जयपुर को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इंडियाज प्रेस्टीजियस स्कूल जूरी अवार्ड्स 2025 से सम्मानित किया गया।
स्कूल के प्रिंसिपल अजी कुमार ने बताया कि स्कूल को एक्सपेरिएंशियल लर्निंग (अनुभवात्मक शिक्षा) श्रेणी में उल्लेखनीय शैक्षणिक नवाचार, नेतृत्व क्षमता और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के आधार पर यह विशिष्ट उपलब्धि प्रदान की गई है। यह सम्मान भविष्यमुखी शिक्षा की दिशा में विद्यालय के सतत प्रयासों का प्रमाण है।

13वीं नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन के–12 लीडरशिप एवं इंडिया स्कूल मेरिट अवार्ड्स 2025 के दौरान मयूर स्कूल जयपुर को न केवल जूरी अवार्ड, बल्कि इंडिया स्कूल मेरिट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। दो प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करना इस बात का प्रमाण है कि विद्यालय अपने शैक्षणिक मानकों, मूल्य-आधारित शिक्षण, नवाचारपूर्ण गतिविधियों और सीखने के व्यावहारिक दृष्टिकोण के कारण देशभर के अग्रणी संस्थानों में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित कर चुका है।

विद्यालय का दृष्टिकोण केवल अंक-आधारित सफलता तक सीमित नहीं है, बल्कि चरित्र-निर्माण, वास्तविक जीवन कौशल, सृजनात्मक सोच और जिम्मेदार वैश्विक नागरिकों के निर्माण पर केंद्रित है। इस अवसर पर डायरेक्टर नमन कंदोई ने संपूर्ण मयूर परिवार को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “यह उपलब्धि हमारे शिक्षकों की प्रतिबद्धता, छात्रों की लगन और अभिभावकों के विश्वास का परिणाम है। 
 मयूर स्कूल लगातार नए आयाम स्थापित कर रहा है। अनुभवात्मक शिक्षा ही भविष्य के सक्षम नेतृत्व का आधार बन सकती है I यह सम्मान उसी दिशा में हमारे प्रयासों को और मजबूत करता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान