सिंधी नाटक गज फुट इंच का मंचन
० संवाददाता द्वारा ०
नयी दिल्ली : सिंधी अकादमी दिल्ली द्वारा भारतीय सिंधु शक्ति की पेशकश सिंधी नाटक गज फुट इंच का मंचन दिल्ली के मुक्तधारा ऑडिटोरियम गोल मार्केट में किया गया। नाटक के कलाकार बाबू भाई, शीतल मारवाह, रानी भंभानी, जितेन्द्र चौइथानी, हेमन्त नागपाल, तथा रश्मी लालवानी ने अपनी अदाकारी से उपस्थित दर्शको का मन मोह लिया। नाटक के पार्श्व कलाकार थे मोहन कुमार, अमर शाह, अनूप घोष, रियाज़ अभिषेक व कमल भंभानी।
नयी दिल्ली : सिंधी अकादमी दिल्ली द्वारा भारतीय सिंधु शक्ति की पेशकश सिंधी नाटक गज फुट इंच का मंचन दिल्ली के मुक्तधारा ऑडिटोरियम गोल मार्केट में किया गया। नाटक के कलाकार बाबू भाई, शीतल मारवाह, रानी भंभानी, जितेन्द्र चौइथानी, हेमन्त नागपाल, तथा रश्मी लालवानी ने अपनी अदाकारी से उपस्थित दर्शको का मन मोह लिया। नाटक के पार्श्व कलाकार थे मोहन कुमार, अमर शाह, अनूप घोष, रियाज़ अभिषेक व कमल भंभानी।
नाटक के लेखक थे स्व. के पी सक्सेना तथा निर्देशन किया था डॉ दीपक गुरनानी ने। नाटक मे प्यार, रिश्तो व पति पत्नी की नोक झोक का अच्छा मिश्रण था। नाटक का मुख्य पात्र टिल्लू एक सीधा साधा कम पढ़ा लिखा लड़का है पर जुगनी उसकी सादगी की वजह से जीवन साथी के रूप में अपना लेती है जबकि सभी उसे मूर्ख मानते थे।


टिप्पणियाँ