कांग्रेस का भाजपा मुख्यालय का घेराव करने हेतु पैदल मार्च निकाल विरोध-प्रदर्शन

० संवाददाता द्वारा ० 
जयपुर, भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं ईडी का दुरूपयोग कर विपक्ष के नेताओं को हेरान व परेशान किया गया, सोनिया गॉंधी व नेता विपक्ष लोकसभा राहुल गॉंधी को ईडी द्वारा भाजपा की केन्द्र सरकार के ईशारे पर राजनैतिक दुर्भावना और प्रतिशोध के आधार पर लम्बी पूछताछ एवं झूठे आरोप लगाकर लम्बे समय तक परेशान किया गया, 
जिसके विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की राजधानी जयपुर में भाजपा मुख्यालय का घेराव करने हेतु पैदल मार्च निकाल जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी दी। प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कांग्रेस विधायक, विधायक प्रत्याशी, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व हजारों कार्यकर्ता शामिल हुये।

इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि जबसे केन्द्र में मोदी सरकार बनी है संवैधानिक संस्थाओं को दुरूपयोग विपक्ष के नेताओं की आवाज दबाने के लिये किया जा रहा है जो कि लोकतांत्रिक मूल्यों के विरूद्ध है। मोदी सरकार के ईशारे पर भाजपा नेता सुब्रह्मणयम स्वामी की तथ्यहीन शिकायत पर ईडी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सोनिया गॉंधी एवं राहुल गॉंधी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये उन्हें पूछताछ के नाम पर लम्बे समय तक बेवजह परेशान किया और इस प्रकरण को लेकर झूठे तथ्यों के आधार पर भाजपा नेताओं ने कांग्रेस व कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर झूठे आरोप लगाकर अपनी राजनीति की।

 डोटासरा ने बताया कि नेशनल हैराल्ड प्रकरण में माननीय न्यायालय द्वारा ईडी द्वारा प्रस्तुत आरोप पत्र पर प्रसंज्ञान लेना भी उचित नहीं समझा, जो दर्शाता है कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने मात्र राजनीतिक विद्वेष के आधार पर संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग किया है। वर्ष 1937 में पं. जवाहरलाल नेहरू ने आजादी की लड़ाई में देश की आवाज ब्रिटिश हुकुमत के विरूद्ध उठाने हेतु नेशनल हैराल्ड समाचार पत्र प्रारम्भ किया था।

 इस हेतु एसोसिएट जरनल लिमिटेड एजेएल कम्पनी की स्थापना 1937-38 में की गई थी, इस कम्पनी से किसी भी व्यक्ति को कोई लाभ अथवा किसी प्रकार का लाभांश प्राप्त नहीं हो सकता था। यह कम्पनी केवल जन सरोकार के लिये चलती थी। कालान्तर में जब इस कम्पनी के पास अपने कर्मचारियों को तनख्वाह देने, उनके रिटार्यमेंट की राशि देने के लिये संसाधन नहीं रहे तो कांग्रेस पार्टी ने ऐतिहासिक अखबार का प्रकाशन जारी रहे इस हेतु 90 करोड़ की राशि उधार दी थी। 

कम्पनी जब उधार दी गई राशि चुका नहीं सकी तो नोट फॉर प्रोफिट कम्पनी यंग इण्डियन लिमिटेड का गठन हुआ और ऋण की राशि एजेएल के बही खातों से समाप्त करने हेतु इस राशि के शेयर यंग इण्डियन लिमिटेड के नाम आवंटित हुये किन्तु यंग इण्डियन लिमिटेड से अथवा एजेएल से किसी प्रकार का कोई लाभ अन्य कोई राशि किसी भी व्यक्ति को प्राप्त नहीं हो सकती थी, ना ही एजेएल की कोई सम्पत्ति हस्तान्तरित की जा सकती थी। वास्तविकता में एजेएल के पास केवल लखनऊ में एक सम्पत्ति थी, इसके अतिरिक्त केवल किरायेशुदा सम्पत्तियों का उपयोग एजेएल द्वारा किया जा रहा था।

 मोदी सरकार ने शासन में आने के पश्चात् राजनैतिक दुर्भावना के आधार पर भाजपा नेता सुब्रह्मणयम की शिकायत पर सोनिया गॉंधी एवं राहुल गॉंधी के विरूद्ध ईडी की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी और न्यायालय के समक्ष ईडी प्रस्तुत चार्जशीट टिक नहीं सकी। न्यायालय ने प्रसंज्ञान लेने से इंकार कर दिया, जो दर्शाता है कि भाजपा किस प्रकार विपक्षी नेताओं के विरूद्ध अपने राजनैतिक स्वार्थ की पूर्ति हेतु कार्यवाही करती है।

 कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता राहुल गॉंधी के नेतृत्व में बिना डरे लोकतंत्र एवं संविधान की रक्षा हेतु संघर्ष करते रहेंगे। भाजपा संवैधानिक संस्थाओं एवं एजेन्सियों का कितना भी दुरूपयोग कर ले, कांग्रेस ने जिस प्रकार देश की स्वतंत्रता के लिये अंग्रेजों से संघर्ष किया था, उसी प्रकार का संघर्ष केन्द्र की तानाशाह भाजपा सरकार के विरूद्ध भी किया जायेगा।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया चेयरपर्सन स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं ईडी का दुरूपयोग कर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गॉंधी व लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गॉंधी को लम्बे समय तक परेशान करने के विरोध में राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कांग्रेस कमेटियों न केन्द्र सरकार के विरूद्ध प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान