इंडियन सिल्क हाउस एजेंसीज़ ने दिल्ली में ‘भारत की साड़ियों’ का खोला पहला स्टोर

० नूरुद्दीन अंसारी ० 
नई दिल्ली : पिछले पांच दशकों से पूर्वी भारत में साड़ियों के भरोसेमंद ब्राण्ड इंडियन सिल्क हाउस एजेंसीज़ ने दिल्ली में अपना पहला स्टोर खोला है। चांदनी चौक में खोला गया यह नया स्टोर देश का 59वां स्टोर है। यह लॉन्च सबसे बड़ा साड़ी ब्राण्ड बनने की यात्रा में उल्लेखनीय उपलब्धि है। इस नए स्टोर के साथ इंडियन सिल्क हाउस एजेंसीज़ भारत के 60 से अधिक क्राफ्ट क्लस्टर्स से 15000 से अधिक कारीगरों द्वारा बुनी ‘भारत की साड़ियों’ को दिल्ली के मशहूर ब्राइडल शॉपिंग हब में लेकर आई है।
दिल्ली में इंडियन सिल्क हाउस एजेंसीज़ ने दो एक्सक्लुज़िव कलेक्शन ‘वीव्ज़ ऑफ इंडिया’ और ‘वैडिंग्स ऑफ इंडिया’ भी लॉन्च किए हैं। यह क्युरेटेड रेंज क्लासिक एवं आधुनिक- दोनों तरह के रंगों में हाथ से बुनी बनारसी, कांजीवरम, उपाड़ा, तान्चोई, बलुचरी, जामदानी, गड़वाल, टिश्यू, ऑर्गेन्ज़ा, जॉरजेट, और प्योर सिल्क साड़ियां के साथ है।

 इस रेंज का हर पीस आज की दूल्हनों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है जो कारीगरी को संरक्षित रखते हुए ब्राण्ड की 52 साल की विरासत को दर्शाता है। दिल्ली में खुले नए स्टोर में हर मौके के लिए तैयार की गई साड़ियां पेश की गई हैं, इनमें एवरीडे सिल्क, कॉटन, टसर, हैण्डलूम और त्योहारों के स्टेटमेन्ट पीस, ब्राइडल सिल्क साड़ियां शामिल हैं,

 जिन्हें दिल्ली-एनसीआर के उपभोक्ताओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। इस स्टोर के लॉन्च के साथ इंडियन सिल्क हाउस एजेंसीज़ ने छोटे नगरों के कारीगरों के लिए अपनी रचनात्मकता को दिल्ली के उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का रास्ता खोला है।

 दर्शन दुधोरिया, सीईओ, इंडियन सिल्क हाउस एजेंसीज़ ने कहा, ‘‘दिल्ली में हमारा प्रवेश भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय साड़ी ब्राण्ड बनने की इंडियन सिल्क हाउस एजेंसीज़ की यात्रा में महत्वपूर्ण पल है। पिछले दो सालों से हम हर 14 दिनों में एक नया स्टोर खोल रहे हैं और वित्तीय वर्ष 26 तक हमने 85 स्टोर्स तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है। इसके साथ हम ंससेपसोण्बवउ के माध्यम से अपने ओमनीचैनल सिस्टम को भी मजबूत बनाएंगे।

 चांदनी चौक भारत के वैडिंग सिस्टम का सांस्कृतिक केन्द्र है, ऐसे में यहां अपना पहला स्टोर खोलना, क्षेत्रीय स्तर पर बनी हैण्डलूम साड़ियों को सुलभ बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमारा मानना है कि ‘भारत की साड़ियों’ को एकीकृत राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म मिलना चाहिए और यह लॉन्च इसी बड़े सांस्कृतिक दृष्टिकोण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

 महिला-उन्मुख कार्यबल, तकनीक-उन्मुख संचालन तथा प्रमाणित हैण्डलूम को देश भर में सुलभ बनाने के मिशन के साथ ब्राण्ड देश की समृद्ध टेक्सटाईल विरासत में अग्रणी है।  ब्राण्ड ‘भारत की साड़ियों’ को नए क्षेत्रों और नई पीढ़ियों के लिए सुलभ बना रहा है, इंडियन सिल्क एजेंसीज़ आधुनिक भारतीय परम्परा के भविष्य को आकार देते हुए कारीगरी को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान