डॉ.भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ने पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया

० संवाददाता द्वारा ० 
जयपुर। भारत के संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कांग्रेस विधायक, विधायक प्रत्याशी, संगठन पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि प्रदान की।
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने भारत को विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान दिया तथा भारत में उनके दिये संविधान के आधार पर दलितों, पिछड़ों सहित सभी वर्गों को समानता का अधिकार एवं देश के लिये सरकार चुनने का अवसर लोकतंत्र के रूप में मिला है। दुर्भाग्य से आज ऐसे लोग देश की सत्ता पर काबिज हो गये हैं जो बाबा साहेब के संविधान को नहीं मानते हैं। 

भाजपा की केन्द्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं पर काबिज होकर लोकतंत्र की भावना के विपरीत कार्य कर रही है। चुनाव आयोग, ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई का दुरूपयोग भाजपा सत्ता प्राप्ति के लिये कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिाकार्जुन खडग़े एवं नेता विपक्ष राहुल गॉंधी ने देश में संविधान बचाने हेतु जो जन जागरण किया उसी का परिणाम है कि 400 पार का नारा देकर संविधान बदलने की बात करने वाली भाजपा मात्र 240 पर रूक गई अन्यथा ये लोग देश से आरक्षण सहित लोकतंत्र को समाप्त कर देते।

 भाजपा की मंशा देश में लोकतंत्र के विपरीत ऐसी व्यवस्था कायम करने की है जिसके तहत् केवल एक दलीय शासन हो और जिसे ये चाहें वही शासन में आये, लोगों के वोट का अधिकार भी छीना जा रहा है। वोट चोरी करके सत्ता हथियाई जा रही है, धन-बल के आधार पर सरकारें गिराई जा रही है, यह सब कार्य भाजपा द्वारा लोकतंत्र की परम्पराओं के विपरीत किया जा रहा है, 

क्योंकि भाजपा संविधान में विश्वास नहीं है। उन्होंने कहा कि आज बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के निर्वाण दिवस पर सभी कांग्रेसजन यही संकल्प लेते हैं कि देश में बाबा साहेब के संविधान की रक्षा करने हेतु तत्परता के साथ कार्य करेंगे और किसी भी कुर्बानी देने के लिये पीछे नहीं हटेंगे।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को श्रृंद्धाजलि देते हुये कहा कि भाजपा का ना तो संविधान में विश्वास है और ना ही बाबा साहेब के प्रति उनके मन में श्रृद्धा है, इसीलिये जयपुर के अम्बेडकर सर्किल पर हमेशा हर सरकार में समाज कल्याण विभाग द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर उन्हें श्रृद्धांजलि देने हेतु कार्यक्रम आयोजित होता है किन्तु इस वर्ष ना तो कार्यक्रम हुआ और स्थान की साफ-सफाई भी भाजपा की सरकार ने नहीं करवाई जो दर्शाता है कि भाजपा केवल वोट के लिये बाबा साहेब का चुनाव में याद करती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान