इंडसइंड बैंक और जियो-bp का मोबिलिटी+ क्रेडिट कार्ड लॉन्च : ईंधन पर मिलेगा ज्यादा फायदा
मुंबई : इंडसइंड बैंक और जियो-bp ने एक नया को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड‘इंडसइंड बैंक जियो-bp मोबिलिटी+ क्रेडिट कार्ड’ लॉन्च किया है, जो उन उपभोक्ताओं के लिए बनाया गया है जो रोज़ाना के सफर और डिजिटल भुगतान पर निर्भर रहते हैं। यह इंडसइंड बैंक का पहला फ्यूल-केंद्रित कार्ड है और जियो-bp का पहला को-ब्रांडेड ऑफर। RuPay नेटवर्क पर आधारित यह कार्ड देशभर में जियो-bp के 2050 से अधिक मोबिलिटी स्टेशनों पर ईंधन खर्च को अत्यधिक लाभकारी बनाता है।
कार्ड की शुरुआत में ही ग्राहकों को जियो-bp स्टेशन पर पहली फ्यूल ट्रांजैक्शन के बदले 400 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे, जबकि हर ₹100 के ईंधन खर्च पर 12 रिवॉर्ड पॉइंट्स दिए जाएंगे। इसके अलावा, हर महीने जियो-bp स्टेशनों पर ₹4,000 खर्च करने पर 200 बोनस पॉइंट्स भी कमाए जा सकेंगे।
ईंधन लाभों के साथ यह कार्ड लाइफस्टाइल रिवॉर्ड्स भी देता है। ग्राहकों को wildbean कैफे पर पहली ट्रांजैक्शन करने पर ₹200 मूल्य का कूपन मिलेगा, और सुपरमार्केट, डाइनिंग तथा ग्रॉसरी पर किए गए खर्च पर प्रति ₹100 के बदले पांच रिवॉर्ड पॉइंट्स दिए जाएंगे। सालाना ₹2 लाख के खर्च पर 4,000 बोनस पॉइंट्स का माइलस्टोन रिवॉर्ड भी इसमें शामिल है।
डिजिटल सुविधा के मामले में यह कार्ड और भी उपयोगी है क्योंकि RuPay की मदद से UPI भुगतान की सुविधा उपलब्ध है। कार्ड की जॉइनिंग फीस ₹499 + GST रखी गई है, जिसे पहले 30 दिनों में ₹10,000 का खर्च पूरा होने पर माफ कर दिया जाएगा। कमाए गए रिवॉर्ड पॉइंट्स को जियो-bp मोबिलिटी स्टेशनों, कंवीनियंस स्टोर और wildbean कैफे पर आसानी से रिडीम किया जा सकता है।
इंडसइंड बैंक के एमडी और सीईओ राजीव आनंद ने कहा कि यह साझेदारी बैंक और जियो-bp की ग्राहक-केंद्रित और नवाचार-प्रधान सोच का परिणाम है, जो उपभोक्ताओं को एक स्मार्ट और भविष्य-तैयार मोबिलिटी समाधान देती है। जियो-bp के चेयरमैन सार्थक बेहुरिया ने बताया कि यह सहयोग देश के मोबिलिटी इकोसिस्टम को नए मुकाम पर ले जाएगा और उपभोक्ताओं को अधिक सुविधाजनक और मूल्यवान अनुभव प्रदान करेगा।
ईंधन लाभों के साथ यह कार्ड लाइफस्टाइल रिवॉर्ड्स भी देता है। ग्राहकों को wildbean कैफे पर पहली ट्रांजैक्शन करने पर ₹200 मूल्य का कूपन मिलेगा, और सुपरमार्केट, डाइनिंग तथा ग्रॉसरी पर किए गए खर्च पर प्रति ₹100 के बदले पांच रिवॉर्ड पॉइंट्स दिए जाएंगे। सालाना ₹2 लाख के खर्च पर 4,000 बोनस पॉइंट्स का माइलस्टोन रिवॉर्ड भी इसमें शामिल है।
डिजिटल सुविधा के मामले में यह कार्ड और भी उपयोगी है क्योंकि RuPay की मदद से UPI भुगतान की सुविधा उपलब्ध है। कार्ड की जॉइनिंग फीस ₹499 + GST रखी गई है, जिसे पहले 30 दिनों में ₹10,000 का खर्च पूरा होने पर माफ कर दिया जाएगा। कमाए गए रिवॉर्ड पॉइंट्स को जियो-bp मोबिलिटी स्टेशनों, कंवीनियंस स्टोर और wildbean कैफे पर आसानी से रिडीम किया जा सकता है।
इंडसइंड बैंक के एमडी और सीईओ राजीव आनंद ने कहा कि यह साझेदारी बैंक और जियो-bp की ग्राहक-केंद्रित और नवाचार-प्रधान सोच का परिणाम है, जो उपभोक्ताओं को एक स्मार्ट और भविष्य-तैयार मोबिलिटी समाधान देती है। जियो-bp के चेयरमैन सार्थक बेहुरिया ने बताया कि यह सहयोग देश के मोबिलिटी इकोसिस्टम को नए मुकाम पर ले जाएगा और उपभोक्ताओं को अधिक सुविधाजनक और मूल्यवान अनुभव प्रदान करेगा।
वहीं जियो-bp के सीईओ अक्षय वाधवा ने बताया कि ग्राहक इस कार्ड के जरिये साल भर में 60 लीटर तक मुफ्त ईंधन का लाभ उठा सकते हैं और हर फ्यूलिंग पर 4.25% तक वैल्यू बैक प्राप्त कर सकते हैं। यह कार्ड चुनिंदा जियो-bp आउटलेट्स एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, जहां उपभोक्ता तेज़ डिजिटल ऑनबोर्डिंग के साथ पहले दिन से रिवॉर्ड्स पाना शुरू कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ