MANREGA मोदी सरकार ने काम का अधिकार छीना : MP रंजित रंजन

० पूजा शर्मा ० 
जयपुर : मनरेगा की हत्या की है और मोदी सरकार ने काम का अधिकार छीना है MP 
रंजित रंजन ने कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि मोदी सरकार ने “सुधार” के नाम पर लोकसभा में एक और बिल पास करके दुनिया की सबसे बड़ी रोज़गार गारंटी स्कीम – मनरेगा को खत्म कर दिया है। यह महात्मा गांधी की सोच को खत्म करने और सबसे गरीब भारतीयों से काम का अधिकार छीनने की जान-बूझकर की गई कोशिश है। मनरेगा गांधीजी के ग्राम स्वराज, काम की गरिमा और डिसेंट्रलाइज़्ड डेवलपमेंट के सपने का जीता-जागता उदाहरण है, लेकिन इस सरकार ने न सिर्फ़ उनका नाम हटा दिया है, सांसद रंजित रंजन  ने कहा कि 
बल्कि 12 करोड़ NREGA मज़दूरों के अधिकारों को भी बेरहमी से कुचला है। दो दशकों से, NREGA करोड़ों ग्रामीण परिवारों के लिए लाइफ़लाइन रहा है और COVID-19 महामारी के दौरान आर्थिक सुरक्षा के तौर पर ज़रूरी साबित हुआ है। 2014 से, PM मोदी मनरेगा के बहुत ख़िलाफ़ रहे हैं। उन्होंने इसे “कांग्रेस की नाकामी की जीती-जागती निशानी” कहा था। पिछले 11 सालों में, मोदी सरकार ने MNREGS को सिस्टमैटिक तरीके से कमज़ोर किया है, और उसमें तोड़फोड़ की है,

 सांसद रंजित रंजन  ने कहा कि बजट में कटौती करने से लेकर राज्यों से कानूनी तौर पर ज़रूरी फंड रोकने, जॉब कार्ड हटाने और आधार-बेस्ड पेमेंट की मजबूरी के ज़रिए लगभग सात करोड़ मज़दूरों को बाहर करने तक। इस जानबूझकर किए गए दबाव के नतीजे में, पिछले पाँच सालों में मनरेगा हर साल मुश्किल से 50-55 दिन काम देने तक सिमट गया है। यह सोचा-समझा खत्म करना सत्ता के नशे में चूर एक तानाशाही सरकार की सोची-समझी बदले की कार्रवाई के अलावा और कुछ नहीं है।

सांसद रंजित रंजन  ने कहा कि  अब तक, मनरेगा संविधान के आर्टिकल 21 से मिलने वाली अधिकारों पर आधारित गारंटी थी। नया फ्रेमवर्क इसे एक कंडीशनल, केंद्र द्वारा कंट्रोल की जाने वाली स्कीम से बदल देता है, जो मज़दूरों के लिए सिर्फ़एक भरोसा है जिसे राज्य लागू करेंगे। जो कभी काम करने का सही अधिकार था, उसे अब एक एडमिनिस्ट्रेटिव मदद में बदला लिया जा रहा है, जो पूरी तरह से केंद्र की मर्ज़ीपर निर्भर है। यह कोई सुधार नहीं है; यह गाँव के गरीबों के लिए एक संवैधानिक वादे को वापस लेना है।

 
सांसद रंजित रंजन  ने कहा कि मनरेगा 100% पूरी तरह से केंद्र से फंडेड था। मोदी सरकार अब राज्यों पर लगभग 50,000 करोड़ या उससे ज़्यादा डालना चाहती है, उन्हें 40% खर्च उठाने के लिए मजबूर करके, जबकि केंद्र नियमों, ब्रांडिंग और क्रेडिट पर पूरा कंट्रोल रखता है। यह फाइनेंशियल धोखा है, PM मोदी के फेडरलिज्म का एक टेक्स्टबुक एग्जांपल है, जहां राज्य पेमेंट करते हैं, केंद्र पीछे हट जाता है, और फिर पॉलिटिकल ओनरशिप का दावा करता है।

 
सांसद रंजित रंजन  ने कहा कि मनरेगा के तहत, सरकारी ऑर्डर से कभी काम नहीं रोका गया। नया सिस्टम हर साल तय टाइम के लिए ज़बरदस्ती रोज़गार बंद करने की इजाज़त देता है, जिससे राज्य यह तय कर सकता है कि गरीब कब कमा सकते हैं और कब उन्हें भूखा रहना होगा। एक बार फंड खत्म हो जाने पर, या फसल के मौसम में, मज़दूरों को महीनों तक रोज़गार से दूर रखा जा सकता है। यह वेलफेयर नहीं है, यह राज्य द्वारा मैनेज किया गया लेबर कंट्रोल है जिसे मज़दूरों को प्राइवेट खेतों में धकेलने और गांव की मज़दूरी को दबाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

 मोदी सरकार ने डीसेंट्रलाइज़ेशन को भी कुचल दिया है। जो अधिकार कभी ग्राम सभाओं और पंचायतों के पास थे, उन्हें छीनकर सेंट्रलाइज़्ड डिजिटल कमांड सिस्टम, GIS मैपिंग, PM गति शक्ति लेयर्स, बायोमेट्रिक्स, डैशबोर्ड और एल्गोरिदमिक सर्विलांस को सौंप दिया जा रहा है। तथाकथित “विकसित भारत इंफ्रास्ट्रक्चर स्टैक” के तहत, स्थानीय ज़रूरतों को नज़रअंदाज़ किया जा रहा है, तकनीकी गड़बड़ियां बाहर करने का आधार बन रही हैं, और नागरिकों को सरकार के कंट्रोल वाले सर्वर पर गिनती में बदल दिया जा रहा है।

 
सांसद रंजित रंजन  ने कहा कि सबसे खतरनाक बात यह है कि मनरेगा के डिमांड-ड्रिवन नेचर को खत्म किया जा रहा है और उसकी जगह एक सीमित, केंद्र द्वारा तय एलोकेशन सिस्टम लाया जा रहा है। इससे केंद्र एक तरफ़ा फंड सीमित कर सकता है, जबकि राज्यों को किसी भी अतिरिक्त रोज़गार के लिए सख्ती से केंद्र की शर्तों पर पेमेंट करने के लिए मजबूर किया जा सकता है। यह रोज़गार के कानूनी अधिकार को एक बजट-सीमित, अपनी मर्ज़ी की स्कीम में बदल देता है और उन राज्यों को सज़ा देता है जो भूख और बेरोज़गारी पर ध्यान देते हैं।

सांसद रंजित रंजन  ने कहा कि यह कदम महात्मा गांधी के आदर्शों का सीधा अपमान है और ग्रामीण रोज़गार पर खुली जंग का ऐलान है। रिकॉर्ड बेरोज़गारी से भारत के युवाओ को तबाह करने के बाद, मोदी सरकार अब गरीब ग्रामीण परिवारों की बची हुई आखिरी आर्थिक सुरक्षा को निशाना बना रही है । हम सड़क से लेकर संसद तक, हर मंच पर इस जन-विरोधी, मज़दूर-विरोधी और फ़ेडरल-विरोधी हमले का विरोध करेंगे। हम इस जन-विरोधी, श्रमिक-विरोधी और संघीय-विरोधी हमले का हर मंच पर, सड़क से लेकर संसद तक विरोध करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान