Rajasthan सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर प्रदर्शनी का CM ने किया उद्घाटन

० आशा पटेल ० 
जयपुर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर जवाहर कला केंद्र में आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों की स्टॉल्स पर जन कल्याणकारी योजनाओं, विकास परियोजनाओं, विभिन्न जनोपयोगी उपकरणों एवं उत्पादों, नवाचारों एवं उपलब्धियों का अवलोकन किया।
शर्मा ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की स्टॉल पर लगाए गए डिजिटल सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी भी क्लिक करवाई। उन्होंने स्टॉल पर एआई इंटरएक्टिव पैनल के माध्यम से संचालित प्रश्नोत्तरी क्विज में भी भाग लिया। गृह विभाग की स्टॉल पर पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री को विभाग के नवाचारों से संबंधित जानकारी दी। शर्मा ने राजकॉप ऐप के माध्यम से शिकायतों के प्रभावी निस्तारण पर संतोष व्यक्त किया।
 ऊर्जा विभाग की स्टॉल पर जयपुर डिस्कॉम के प्रजेन्टेेशन के जरिए ग्रिड डिजिटलाइजेशन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पीएम कुसुम योजना एवं पीएम सूर्य घर योजना डबल इंजन सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं। इनके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को लाभांवित किया जाए। उन्होंने स्वायत्त शासन विभाग की स्टॉल पर शहर के सीवरेज के मैनहॉल की सफाई के लिए रोबोटिक मशीन की कार्यप्रणाली की जानकारी ली।

 शर्मा ने नगरीय विकास एवं आवासन मंडल के राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की ओर से विभिन्न आय वर्गों के लिए हनुमानगढ़ एवं भिवाड़ी में नवीन आवासीय योजनाओं का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से जगतपुरा सेंट्रल स्पाइन योजना ब्लॉक-जी के प्रतीकात्मक रूप से 3 काश्तकारों (कुल 20 लाभान्वित खातेदार) को मौके पर ही पट्टे वितरित किए। साथ ही, उन्होंने जेडीए की डिजिटल मार्गदर्शिका का भी विमोचन किया।

मुख्यमंत्री ने ‘‘नव उत्थान-नई पहचान, बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान‘‘ का संदेश देती विकास प्रदर्शनी में राज्य सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों, योजनाओं से संबंधित प्रकाशन, विकास कार्यों के मॉडल, फोटो-वीडियो पैनल सहित महत्वपूर्ण सामग्री का अवलोकन किया। उन्होंने उपयोगी सूचनाओं से सुसज्जित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी की सराहना की तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन को योजनाओं की प्रति जागरूक किया जाए, जिससे विकसित राजस्थान-2047 के लक्ष्य की प्राप्ति की ओर तेजी से आगे बढ़ा जा सके।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, डॉ. प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, नगरीय विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  झाबर सिंह खर्रा, पंचायतीराज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास, पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त संदेश नायक उपस्थित रहे।

 सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई इस प्रदर्शनी में कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग, सहकारिता, जल संसाधन एवं पीएचईडी, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन, श्रम, ऊर्जा, खान एवं भू-विज्ञान, सार्वजनिक निर्माण, स्वायत्त शासन, नगरीय विकास, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, शिक्षा, उद्योग एवं वाणिज्य, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, गृह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, आयोजना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता,

 महिला एवं बाल विकास, वन, पर्यटन सहित अन्य विभागों द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों, योजनाओं एवं उपलब्धियों को फोटो एवं वीडियो पैनल के माध्यम से दर्शाया गया। इस प्रदर्शनी से आमजन को सरकार के कल्याणकारी फैसलों, कार्यक्रमों, नीतियों और योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी। यह राज्य स्तरीय प्रदर्शनी 18 दिसम्बर तक रहेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान