बैंक ऑफ़ बड़ौदा आईबीए के पांच श्रेणियों में पुरस्कृत
मुंबई । बैंक ऑफ़ बड़ौदा को इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के 21वें वार्षिक बैंकिंग प्रौद्योगिकी पुरस्कार 2024-25 में प्रौद्योगिकी और नवाचार में अग्रणी भूमिका के लिए सम्मानित किया गया। बैंक ने बड़े बैंकों के बीच पांच श्रेणियों में पुरस्कार जीते, जिसमें से चार पुरस्कार और एक विशेष उल्लेखनीय पुरस्कार है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा को चार श्रेणियों-
सर्वश्रेष्ठ एआई एवं एमएल अपनाना, सर्वश्रेष्ठ फिनटेक और डीपीआई अपनाना, सर्वश्रेष्ठ आईटी जोखिम प्रबंधन और सर्वश्रेष्ठ तकनीकी प्रतिभा में विजेता घोषित किया गया । इसके अतिरिक्त, बैंक को सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी बैंक श्रेणी में एक विशेष पुरस्कार प्राप्त हुआ।
डॉ. देबदत्त चांद, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने इस उपलब्धि पर कहा कि "बैंक ऑफ़ बड़ौदा को आईबीए से इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों का प्राप्त होना गौरव का विषय है, जो नवाचार, सुदृढ़ जोखिम प्रबंधन और एक मजबूत तकनीकी टीम के निर्माण पर हमारे निरंतर फोकस को दर्शाते हैं। हम अपने ग्राहकों को सहज और सुरक्षित बैंकिंग अनुभव प्रदान करने और भविष्य के लिए तैयार उन्नत क्षमताओं में निवेश करना जारी रखेंगे तथा स्थायी हितधारक मूल्य का निर्माण करेंगे।
डॉ. देबदत्त चांद, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने इस उपलब्धि पर कहा कि "बैंक ऑफ़ बड़ौदा को आईबीए से इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों का प्राप्त होना गौरव का विषय है, जो नवाचार, सुदृढ़ जोखिम प्रबंधन और एक मजबूत तकनीकी टीम के निर्माण पर हमारे निरंतर फोकस को दर्शाते हैं। हम अपने ग्राहकों को सहज और सुरक्षित बैंकिंग अनुभव प्रदान करने और भविष्य के लिए तैयार उन्नत क्षमताओं में निवेश करना जारी रखेंगे तथा स्थायी हितधारक मूल्य का निर्माण करेंगे।
%20recognised%20for%20its%20leadership%20in%20technology%20and%20innovation%20at%20the%20prestigious%20Indian%20Banks'%20Association%E2%80%99s%20(IBA).jpeg)
टिप्पणियाँ