बैंक ऑफ़ बड़ौदा आईबीए के पांच श्रेणियों में पुरस्कृत

० आशा पटेल ० 
मुंबई । बैंक ऑफ़ बड़ौदा को इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के 21वें वार्षिक बैंकिंग प्रौद्योगिकी पुरस्कार 2024-25 में प्रौद्योगिकी और नवाचार में अग्रणी भूमिका के लिए सम्मानित किया गया। बैंक ने बड़े बैंकों के बीच पांच श्रेणियों में पुरस्कार जीते, जिसमें से चार पुरस्कार और एक विशेष उल्लेखनीय पुरस्कार है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा को चार श्रेणियों- 

सर्वश्रेष्ठ एआई एवं एमएल अपनाना, सर्वश्रेष्ठ फिनटेक और डीपीआई अपनाना, सर्वश्रेष्ठ आईटी जोखिम प्रबंधन और सर्वश्रेष्ठ तकनीकी प्रतिभा में विजेता घोषित किया गया । इसके अतिरिक्त, बैंक को सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी बैंक श्रेणी में एक विशेष पुरस्कार प्राप्त हुआ।

डॉ. देबदत्त चांद, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने इस उपलब्धि पर कहा कि "बैंक ऑफ़ बड़ौदा को आईबीए से इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों का प्राप्त होना गौरव का विषय है, जो नवाचार, सुदृढ़ जोखिम प्रबंधन और एक मजबूत तकनीकी टीम के निर्माण पर हमारे निरंतर फोकस को दर्शाते हैं। हम अपने ग्राहकों को सहज और सुरक्षित बैंकिंग अनुभव प्रदान करने और भविष्य के लिए तैयार उन्नत क्षमताओं में निवेश करना जारी रखेंगे तथा स्थायी हितधारक मूल्य का निर्माण करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान