इन्दिरा आईवीएफ ने बारासात में नए फर्टिलिटी क्लिनिक का किया शुभारंभ

० पूजा शर्मा ० 
बारासात : इन्दिरा आईवीएफ हॉस्पिटल लिमिटेड ने बारासात में अपने नए फर्टिलिटी क्लिनिक का उद्घाटन किया। इस पहल के साथ पश्चिम बंगाल में ग्रुप की उपस्थिति और सशक्त हुई तथा उत्तर कोलकाता एवं आसपास के जिलों में फर्टिलिटी और रिप्रोडक्टिव हेल्थ सेवाओं की पहुंच का विस्तार हुआ है। यह सेंटर डाकबंग्लो मोड़, बारासात, उत्तर 24 परगना में स्थित है। यहां इन्दिरा आईवीएफ के स्टेण्डर्ड क्लिनिकल प्रोटोकॉल और तकनीक-संचालित प्रणालियों के सहयोग से फर्टिलिटी और आईवीएफ सेवाओं की एक व्यापक श्रृंखला उपलब्ध करवाई जाएगी।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बारासात नगरपालिका चेयरमैन सुनील मुखर्जी तथा चेयरमैन-इन-काउंसिल (स्वास्थ्य एवं गरीबी उन्मूलन विभाग), बारासात अविजीत नाग चौधरी नगर पालिका उपस्थित रहे। समारोह में विशिष्ट अतिथियों में इन्दिरा आईवीएफ कोलकाता ज़ोनल बिज़नेस डायरेक्टर एवं सेंटर हेड डॉ. आकांक्षा जांगिड, एमबीबीएस, एमएस (गायनेकोलॉजी) डॉ. सुकांत दास, एमबीबीएस, एमएस (ऑब्स्टेट्रिक्स एवं गायनेकोलॉजी) 

फेलोशिप इन असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी डॉ. प्रियम विश्वास, किडनी सुरक्षा हॉस्पिटल बारासात डायरेक्टर, प्रणब घोष, भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर कंसल्टेंट गायनेकोलॉजिस्ट एवं आईवीएफ स्पेशलिस्ट तथा सेंटर हेड, इन्दिरा आईवीएफ बारासात डॉ. रुम्पा मजूमदार, भी मौजूद रहीं।

उद्घाटन समारोह में संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुनील मुखर्जी ने कहा,“स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को मजबूत करना समाज के समग्र कल्याण के लिए अत्यंत आवश्यक है। बारासात में इंदिरा आईवीएफ की शुरुआत से फर्टिलिटी केयर जरूरतमंद परिवारों के और करीब आएगी तथा रिप्रोडक्टिव हेल्थ में समय पर चिकित्सकीय सहायता के महत्व को रेखांकित करेगी।

अविजीत नाग चौधरी ने कहा निःसंतानता से संबंधित चुनौतियों से निपटने के लिए जागरूकता और सेवाओं तक पहुंच अत्यंत महत्वपूर्ण है। इन्दिरा आईवीएफ जैसे हॉस्पिटल्स की उपस्थिति लोगों को समय रहते परामर्श लेने और उचित स्वास्थ्य निर्णय लेने के लिए प्रेरित करेगी। इन्दिरा आईवीएफ हॉस्पिटल लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर नितिज मुर्डिया ने कहा, “हमारा उद्देश्य हमेशा से फर्टिलिटी केयर को सुलभ, विश्वसनीय और सभी के लिए एक समान बनाना रहा है। 

डॉ.आकांक्षा जांगिड ने कहा हमारा फोकस सभी केंद्रों में क्लिनिकल स्टेण्डर्ड की एकरूपता सुनिश्चित करते हुए स्थानीय मरीजों की आवश्यकताओं को पूरा करना है। बारासात क्लिनिक ऐसा सहयोगी वातावरण बनाने की दिशा में कार्य करेगा, जहां विज्ञान आधारित उपचार और जागरूकता साथ-साथ आगे बढ़ें। डॉ. सुकांत दास ने कहा,“बारासात में एक समर्पित फर्टिलिटी सेंटर होने से मरीजों को लंबी दूरी की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। इससे समय पर जांच और उपचार सुनिष्चित करना संभव होगा।

डॉ. प्रियम विश्वास ने कहा,“फर्टिलिटी उपचार में चिकित्सकीय सटीकता और संवेदनशीलता के बीच संतुलन आवश्यक होता है। इस प्रकार का केंद्र मरीजों को सही वातावरण में उचित देखभाल प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है। प्रणब घोष ने कहा,“स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किसी भी क्षेत्र की संपूर्ण चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत करता है। बारासात में इन्दिरा आईवीएफ की उपस्थिति क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक विकास है।

डॉ. रुम्पा मजूमदार ने कहा,“हमारी टीम पारदर्शिता और अपनेपन के साथ मरीजों को उनकी फर्टिलिटी यात्रा में मार्गदर्शन देने के लिए प्रतिबद्ध है। बारासात केंद्र गुणवत्तापूर्ण देखभाल और पूरी व सटिक जानकारी के माध्यम से दीर्घकालिक विश्वास स्थापित करने का लक्ष्य रखता है। इन्दिरा आईवीएफ के देशभर में ग्रुप के 169 क्लिनिक हैं। बारासात सेंटर पुरुष और महिला दोनों की निःसंतानता संबंधी समस्याओं के लिए फर्टिलिटी और असिस्टेड रिप्रोडक्टिव सर्विसेज प्रदान करेगा, जिन्हें स्टेण्डर्ड लेबोरेट्री प्रक्रियाओं, इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड्स और पेषेंट सेफ्टी सिस्टम का समर्थन प्राप्त होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान