NSE,VVM एव RMO में ALLEN जयपुर के छात्रों को मिली सफलता

0 आशा पटेल ० 
जयपुर | एलेन करियर इंस्टीट्यूट, जयपुर नेशनल स्टैंडर्ड एग्ज़ामिनेशन (NSE), विद्यार्थी विज्ञान मंथन (VVM) एवं रीजनल मैथेमेटिक्स ओलंपियाड (RMO) में छात्रों की उपलब्धियों के उपलक्ष्य में रिज़ल्ट सेलिब्रेशन समारोह का एलेन करियर इंस्टीट्यूट में आयोजन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर की इन प्रतिष्ठित परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। छात्रों की इस सफलता ने एलेन जयपुर की शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं ओलंपियाड मार्गदर्शन की सशक्त परंपरा को प्रमाणित किया।
 शिक्षकों एवं मेंटर्स ने बताया कि यह उपलब्धि सुदृढ़ अकादमिक सिस्टम, कॉन्सेप्ट-आधारित तैयारी, अनुशासित मार्गदर्शन एवं छात्रों की निरंतर मेहनत का परिणाम है। एलेन का संरचित ओलंपियाड प्रिपरेशन मॉडल विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करता है।

इस अवसर पर सेंटर हेड सचिन सिंह ने कहा कि "NSE, VVM और RMO जैसे प्लेटफॉर्म छात्रों की कॉन्सेप्चुअल स्ट्रेंथ और लॉजिकल थिंकिंग को परखते हैं। एलेन जयपुर के विद्यार्थियों की यह उपलब्धि हमारे संरचित अकादमिक सिस्टम, अनुभवी फैकल्टी और छात्रों की निरंतर मेहनत का परिणाम है। दरअसल हमारा उद्देश्य केवल परीक्षा पास कराना नहीं, बल्कि छात्रों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार करना है।

समारोह में चयनित छात्रों ने अपने अनुभव भी साझा किए, इस अवसर पर अभिभावकों ने भी एलेन के अकादमिक सपोर्ट सिस्टम पर भरोसा जताया और छात्रों की सफलता पर गर्व व्यक्त किया। एलेन जयपुर लगातार राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं एवं ओलंपियाड्स में उत्कृष्ट परिणाम देकर जयपुर को शैक्षणिक उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में विकसित कर चुका है और लगातार प्रयास कर रहा है कि यहाँ प्रिपरेशन कर रहे विद्यार्थी में दिन प्रति दिन कोन्फिडेन्स बढ़ता रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान