अटूट रिश्ते के त्यौहार भैया दूज पर जुटीं तीन पीढ़ी

० आशा पटेल ० 
जयपुर।  हिंदू धर्म का पवित्र त्योहार भाई दूज भाई-बहन का त्योहार। जयपुर में सौंखियों के रास्ते किशनपोल बाज़ार स्थित मंगोड़ीवाला परिवार की तीन पीढ़ी ने एकजुटता के साथ भैया दूज मनाई। परिवार से जुड़े राजू मंगोड़ीवाला ने बताया विगत 70 वर्षों से परंपरागत रूप से दूर दराज से बुआ व दीदियों ने पीहर आकर आनंदित कर परिवार की एकजुटता,भाई-बहन के प्यार को प्रगाढ़ किया। बहनों ने भाई के तिलक लगाकर लंबी उम्र,सुख शांति व समृद्धि की कामना की,भाईयों ने भी भी बहनों को गिफ्ट देकर शगुन किया।
परिजनों ने इस अवसर पर तीन पीढ़ी के जीवन में परिजनों के साथ संस्मरण याद करते हुये खूब हंसी ठिटोली की व गाने गाकर यादगार बनाया। राजू मंगोड़ीवाला ने बड़े पापा स्व रामदास अग्रवाल व पापा स्व. मोहन दास अग्रवाल के समय को याद करते हुये बुआ ने बताया कि सभी भाइयों ने एकजुटता से पारिवारिक कार्यक्रमों के संस्कार आज भी तीसरी पीढ़ी ने एकजुट रखे है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

"ग्लोबल अफेयर्स जयपुर ब्रेन्स ट्रस्ट" की स्थापना

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

ऑल राज.विवि पेन्शनर्स महासंघ लामबंद सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

एक विद्यालय की सफलता की कहानी-बुनियादी सुविधाएँ व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए चर्चित

कोटद्वार के चिल्लरखाल रोड निर्माण समस्या को लेकर 230 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर दिल्ली पंहुचा पत्रकार