संदेश

GARHWALI FILM BOLYA KAKA सामाजिक सरोकार से जुड़ी Public Reaction

चित्र

भारतीय ट्राईबल पार्टी के जिलाध्यक्षों सहित 45 पदाधिकारियों ने कांग्रेस का थामा दामन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। भारतीय ट्राईबल पार्टी (बीटीपी) के डूंगरपुर, बांसवाड़ा के जिलाध्यक्षों सहित 45 प्रमुख पदाधिकारियों ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी वॉर रूम, जयपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता लेकर पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर आदिवासी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष तथा विधायक गणेश घोगरा एवं सागवाड़ा के कांग्रेस प्रत्याशी रहे कैलाश कुमार भील, सांसद भजनलाल जाटव, पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में पिछड़े और आदिवासियों का समर्थन कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है तथा बीटीपी के मुख्य पदाधिकारी आधार स्तम्भ कांग्रेस में शामिल हो रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लगातार देश और प्रदेश में पिछ़ड़ों, दलितों और आदिवासियों के विकास और मजबूती के लिए कार्य किया है।  प्रदेश में वर्तमान सरकार तानाशाही का रास्ता अपना रही है किसी का काम हो नहीं रहा विकास अवरूद्ध हो गया है और सरकार किसी के प्रति जवाबदेही भी नहीं मान रही है। वोट चोरी कर भाजपा द्वारा सरकार बनायी जा...

ग़ज़ल

चित्र
० मुहम्मद नासिर ०  ले के इन बातों का कुछ भी ना असर हो गए हो आप कितने बे खबर आ रहा है दूर से तूफान इक किस तरह से अब बचेगा यह शहर? देखना है इस सफर के बाद मे ले के जायेगा मुक़द्दर अब किधर ? देखता हूँ उस पे मेरी बात का हो रहा है थोडा थोडा सा असर! रात के गहरे अंधेरे देख ले मुस्कुराती आ गई फिर से सहर गम खुशी के आते जाते खेल में जिंदगी होती रही यूँ ही बसर केसे बतलाएगा नासिर आज, कि दिख रहा क्यों चाँद इतना बे असर

"ह्यूमैनिटी फर्स्ट" एम्बुलेंस को सहकारिता मंत्री ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नयी दिल्ली :दिल्ली सरकार में कैबिनेट सहकारिता मंत्री रविंदर सिंह (इंद्राज) ने जामिया कोऑपरेटिव बैंक की सराय जुलेना शाखा से गंभीर रूप से बीमार मरीजों को नजदीकी अस्पतालों तक पहुँचाने के लिए एम्बुलेंस सेवा बेड़े "ह्यूमैनिटी फर्स्ट" को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ह्यूमैनिटी फर्स्ट एम्बुलेंस सेवा संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित "अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025" से प्रेरित है। इस घोषणा की सराहना करते हुए, भारत सरकार ने भी देश में सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने के लिए अपने प्रयास समर्पित किए हैं। जामिया नगर क्षेत्र के असहाय मरीजों को ले जाने में आने वाली परिवहन संबंधी कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए, जामिया नेशनल फाउंडेशन ने जामिया कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड से इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए 2 एम्बुलेंस उपहार में देने का अनुरोध किया था। अनुरोध पर जामिया बैंक ने  2 एम्बुलेंस खरीदने पर सहमति व्यक्त की और उन्हें फाउंडेशन को उपहार में दिया। ये एम्बुलेंस जामिया कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के स्वामित्व में हैं और जामिया नेशनल फाउंडेशन द्वारा संचालित और प्रबंधित हैं। ...

सीए छात्रों का ज्ञान और प्रेरणा का महाकुम्भ ‘निर्मिमाणः’कॉन्फ्रेंस

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान की जयपुर शाखा द्वारा आयोजित दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस ‘निर्मिमाणः’ का समापन बिरला ऑडिटोरियम में किया गया। इस कॉन्फ्रेंस में छात्रों ने मोटिवेशनल और टेक्निकल सेशन्स के माध्यम से अपने व्यावसायिक ज्ञान और नेतृत्व कौशल को निखारा। इस अवसर पर आई.सी.ए.आई. के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए चरणजोत सिंह नंदा भी उपस्थित रहे, साथ ही सेंट्रल काउंसिल मेंबर्स, विख्यात वक्ता और बड़ी संख्या में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स उपस्थित रहे। कॉन्फ्रेंस चेयरमैन एवं बोर्ड ऑफ स्टडीज़ (ऑपरेशन्स) चेयरमैन सीए (डॉ.) रोहित रूवाटिया अग्रवाल ने कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक अनुभव साझा किए। उन्होंने छात्रों को उच्चतम पेशेवर मानकों को प्राप्त करने, नैतिकता के मार्ग पर चलने और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आत्मविश्वास के साथ निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया।  इस महाकुंभ में पूरे भारतवर्ष से 21 विशेषज्ञ वक्ताओं ने भाग लिया और अपने व्यापक अनुभव के माध्यम से छात्रों को नवीनतम व्यापारिक प्रथाओं, टैक्स, ऑडिट, वित्तीय प्रबंधन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत...

राहुल गांधी का बड़ा खुलासा : 25 लाख फर्जी वोट बनाकर जीती भाजपा

चित्र

राहुल गांधी का बड़ा खुलासा - हरियाणा में 25 लाख फर्जी वोट बनाकर जीती भाजपा

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा चुनाव आयोग की मदद से बड़े पैमाने पर की गई धांधली का खुलासा करते हुए कहा कि प्रदेश में करीब 25 लाख फर्जी वोट बनाए गए और साढ़े तीन लाख वोट काटे भी गए, इसके बावजूद कांग्रेस सिर्फ 22,000 वोटों से सरकार नहीं बना सकी। कर्नाटक और महाराष्ट्र में वोट चोरी के बड़े खुलासे करने के बाद इंदिरा भवन स्थित कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने हरियाणा में भी चुनाव आयोग की मिलीभगत से कांग्रेस की प्रचंड जीत को हार में बदल दिया। राहुल ने सबूतों के साथ हाइड्रोजन बम का खुलासा करते हुए कहा कि हरियाणा में कुल दो करोड़ वोटरों में से लगभग 25 लाख फर्जी वोट थे,  यानी हर आठ में से एक मतदाता फर्जी था। साथ ही साढ़े तीन लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काट दिए गए। इसके बावजूद कांग्रेस सरकार बनाने के लिए जरूरी आठ अतिरिक्त सीटों पर केवल 22,779 वोटों से विधानसभा चुनाव हारी। जबकि पूरे राज्य में कांग्रेस और भाजपा के बीच कुल 1.18 लाख वोटों का अंतर रहा। राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में ऐसा ...