संदेश
स्व.सुरेंद्र पाल जोशी की स्मृति में कलाकारों ने दी कलांजुली
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर । राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में “अखिल भारतीय युवा कलाकार प्रदर्शनी 2025” का उद्घाटन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन स्वर्गीय कलाकार सुरेंद्र पाल जोशी की स्मृति को समर्पित, जिनका जीवन और कला-दृष्टि आज भी अनेक युवा कलाकारों को दिशा प्रदान कर रही है। इस आयोजन में भोरुका चैरिटेबल ट्रस्ट और राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर की विशेष सहयोगी भूमिका रही, जिन्होंने मंच, संसाधन एवं व्यवस्थाओं को उपलब्ध करवाकर न केवल इस कला आयोजन को सफल बनाया, बल्कि कला और संस्कृति के प्रति अपने दीर्घकालिक समर्पण को भी दर्शाया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद्मविभूषण, पद्मश्री एवं ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित पंडित विश्वमोहन भट्ट ने युवा कलाकारों को सम्मानित किया। उनके वक्तव्य में भारतीय संस्कृति की समृद्ध परंपरा और युवा सृजनशीलता के प्रति आस्था झलकी। इसके अतिरिक्त मंच पर मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि डॉ. राजेश व्यास, भोरुका चेरिटेबल ट्रस्ट के अशोक अग्रवाल तथा ट्रस्ट की संस्थापक संगीता जोशी ,एवं संयोजक, मुकेश कुमार ज्वाला उपस्थित रहे। सभी ने अप...
Jaipur : अहमदाबाद विमान दुर्घटना को लेकर श्रद्धांजलि सभा / SPG द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। सोसायटी फॉर पब्लिक ग्रिवांसेज (एसपीजी), भारत अध्यक्ष प्रो. बी. डी. रावत एवं सचिव डॉ. गोविंद रावत एडवोकेट ne अहमदाबाद में हुई दुखद विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, SPG द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। एसपीजी इंडिया कार्यकारी समिति के सदस्य हनुमान प्रसाद, राजेंद्र कट्टा और कृष्ण अवतार गुप्ता ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि नटवर लाल सारडा - प्रबंध निदेशक - कान्हा समूह और तनसुख थे और विशिष्ट अतिथि मंजू शर्मा थीं। सह-अध्यक्ष और एमडी- ईएचसीसी अस्पताल, डॉ. प्राचीश प्रकाश सीईओ, ईएचसीसी अस्पताल, डॉ. आलोक माथुर निदेशक - प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजी, ईएचसीसी अस्पताल, नितेश तिवारी वरिष्ठ जीएम - समूह विकास, विकास और ब्रांडिंग, ईएचसीसी अस्पताल आशीष खुंटेटा उप जीएम - समूह विकास और ब्रांडिंग, ईएचसीसी अस्पताल उपस्थित थे। SPG के विशेष उपाध्यक्ष कैलाश चंद एवं मुकेश ने इस अवसर पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की तथा आश्वासन दिया कि SPG समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्वों के अंतर्गत ऐसे कार्यों को निरंतर करता रहेगा। EHCC हॉस्पिटल की क...
संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय में हुई बैठक में डी आर मेहता ने किया संबोधित
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर | जयपुर फुट की निर्माता संस्था भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के एतिहासिक काम की संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय पर आयोजित दो दिवसीय बैठक में प्रशंसा की गई। न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय में आयोजित बैठक में समिति के संस्थापक डी आर मेहता और अध्यक्ष सतीश मेहता ने संस्था के बारे में जानकारी दी । गोष्ठी में दिव्यांगजनों के मौलिक अधिकार और उनकी मान-प्रतिष्ठा की रक्षा करने के लिए चर्चा की गई। गोष्ठी को संबोधित करते हुए डी आर मेहता ने कहा कि आज विश्व की 15 प्रतिशत आबादी दिव्यांगजनों की हैं, जो कि वैश्विक स्तर पर सबसे बड़े अल्प संख्यक समूहों में हैं। उन्होंने कहा की भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति इनका पुर्नवास कर उद्यमिता और रोजगार के अवसर बढ़ाने का पिछले 50 साल से समिति प्रयास कर रही हैं। उन्होंने बताया कि जयपुर फुट की लागत जहां 100 डालर (लगभग आठ हजार पांच सौ रुपए) हैं। वहीं पश्चिमी देशों में निर्मित कृत्रिम पैर की कीमत साढ़े आठ लाख रुपए तक आती है। भारत में जयपुर फुट की निर्माता संस्था भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति ( बीएमवीएसएस) की ओर स...
गढ़वाल हितैषिणी सभा द्वारा वरिष्ठ व पूर्व अध्यक्ष उम्मेद सिंह रावत का सम्मान
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली - गढ़वाल हितैषिणी सभा के वरिष्ठ सदस्यों की सुध लेने की योजना गढ़वाल हितैषिणी सभा पहुंची अपने सदस्यों के द्वार के तहत सभा के उपाध्यक्ष अधिवक्ता शैलेन्द्र सिंह नेगी, महासचिव पवन कुमार मैठानी, सांस्कृतिक सचिव अधिवक्ता वीरेन्द्र सिंह नेगी, कार्यकारिणी सदस्य जगत सिंह असवाल, गोविन्द राम भट्ट व रेनू उनियाल ने सभा अध्यक्ष सूरत सिंह रावत के मार्गदर्शन में सभा के सबसे वरिष्ठ व वयोवृद्ध पूर्व अध्यक्ष उम्मेद सिंह रावत के शतायु ( 12 जून 1925 ) होने पर उनके सेक्टर-74 Cape Town, Supertech स्थित आवास पर जाकर सम्मानित किया। सम्मान के तहत उम्मेद सिंह रावत को सभा के श्रीदेव सुमन वरिष्ठ सदस्य सम्मान -2025 से सम्मानित करते हुए उन्हें पुष्पहार के साथ गढ़ गौरव की प्रतीक उत्तराखंडी टोपी पहनाकर तथा सम्मान स्वरूप शॉल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर उनके स्वस्थ रहते हुए दीघार्यु की मंगल कामना की। आपसी बातचीत में सौ वर्षीय उम्मेद सिंह रावत ने अपने दौर के साथ रहे साथियों के कुछ नाम बताये साथ ही उनके हाल-चाल भी पूछा। उन्होंने बताया की प्रसिद्ध नाटककार ललित मोहन थपलि...
सड़क सुरक्षा पर राष्ट्रीय सम्मेलन, वैश्विक सड़क सुरक्षा को लागू करने का आह्वान
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली | “डायलॉग टू एक्शन – राष्ट्रीय सम्मेलन” असुरक्षित सड़क उपयोगकर्ताओं और सड़क सुरक्षा पर दिल्ली में मराकेश घोषणा और वैश्विक सड़क सुरक्षा लक्ष्यों के अनुरूप समन्वित राष्ट्रीय कार्रवाई की एक जोरदार मांग के साथ भारत की सड़क सुरक्षा यात्रा में एक पड़ाव चिन्हित किया। सम्मेलन में नीति निर्माताओं, प्रवर्तन अधिकारियों, शहरी योजनाकारों, कॉर्पोरेट नेतृत्वकर्ताओं, शोधकर्ताओं, सिविल सोसायटी प्रतिनिधियों और मीडिया विशेषज्ञों सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख हितधारकों ने भाग लिया। भारत में गंभीर होती सड़क सुरक्षा की स्थिति 2023 में 1.72 लाख मौतें, जिनमें से 65% से अधिक असुरक्षित सड़क उपयोगकर्ताओं ( जैसे दोपहिया वाहन चालक और पैदल यात्री ) से जुड़ी थीं के संदर्भ में यह सम्मेलन एक राष्ट्रीय मंच बन गया, जिसने कमजोर सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए एक संरचित और कार्रवाई-आधारित ढांचा तैयार करने की दिशा तय की। कार्यक्रम में TRAX S. Society के अध्यक्ष अनुराग कुलश्रेष्ठ ने उद्घाटन भाषण दिया। सीएसआईआर-सीआरआरआई के निदेशक प्रोफेसर मनोरंजन परिदा और स्टीलबर्ड हाई-टेक ...
Jaipur : अहमदाबाद विमान दुर्घटना को लेकर श्रद्धांजलि सभा / SPG द्वारा स्...
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप