Jaipur : अहमदाबाद विमान दुर्घटना को लेकर श्रद्धांजलि सभा / SPG द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर
० आशा पटेल ०
जयपुर। सोसायटी फॉर पब्लिक ग्रिवांसेज (एसपीजी), भारत अध्यक्ष प्रो. बी. डी. रावत एवं सचिव डॉ. गोविंद रावत एडवोकेट ne अहमदाबाद में हुई दुखद विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, SPG द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। एसपीजी इंडिया कार्यकारी समिति के सदस्य हनुमान प्रसाद, राजेंद्र कट्टा और कृष्ण अवतार गुप्ता ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि नटवर लाल सारडा - प्रबंध निदेशक - कान्हा समूह और तनसुख थे और विशिष्ट अतिथि मंजू शर्मा थीं।
जयपुर। सोसायटी फॉर पब्लिक ग्रिवांसेज (एसपीजी), भारत अध्यक्ष प्रो. बी. डी. रावत एवं सचिव डॉ. गोविंद रावत एडवोकेट ne अहमदाबाद में हुई दुखद विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, SPG द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। एसपीजी इंडिया कार्यकारी समिति के सदस्य हनुमान प्रसाद, राजेंद्र कट्टा और कृष्ण अवतार गुप्ता ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि नटवर लाल सारडा - प्रबंध निदेशक - कान्हा समूह और तनसुख थे और विशिष्ट अतिथि मंजू शर्मा थीं।
सह-अध्यक्ष और एमडी- ईएचसीसी अस्पताल, डॉ. प्राचीश प्रकाश सीईओ, ईएचसीसी अस्पताल, डॉ. आलोक माथुर निदेशक - प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजी, ईएचसीसी अस्पताल, नितेश तिवारी वरिष्ठ जीएम - समूह विकास, विकास और ब्रांडिंग, ईएचसीसी अस्पताल आशीष खुंटेटा उप जीएम - समूह विकास और ब्रांडिंग, ईएचसीसी अस्पताल उपस्थित थे। SPG के विशेष उपाध्यक्ष कैलाश चंद एवं मुकेश ने इस अवसर पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की तथा आश्वासन दिया कि SPG समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्वों के अंतर्गत ऐसे कार्यों को निरंतर करता रहेगा।
EHCC हॉस्पिटल की को-चेयरपर्सन एवं प्रबंध निदेशक मंजू शर्मा ने भी अपनी गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा “हम, EHCC हॉस्पिटल की ओर से अहमदाबाद में हाल ही में हुई विमान दुर्घटना के पीड़ितों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट करते हैं। इस कठिन समय में हमारे विचार और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।
टिप्पणियाँ