ट्रेंड कर रहा मनी मेराज का गाना "कहां से हुनर लईलू हो दिलवा तोड़ के

० संत कुमार गोस्वामी ० 
मुंबई - रिलीज हुआ सैड सॉन्ग "कहां से हुनर लईलू हो दिलवा तोड़ के" ने रिलीज के 9वें दिन में ही गाने  टॉप 10 में ट्रेंड कर रहा है। मनी मेराज इन दिनों ट्रेडिंग स्टार है और उनके गाने खूब वायरल भी हो रहे हैं।
मनी मेराज ने अपने इस वायरल गाने को लेकर कहा कि ट्रेड के साथ चलना आसान नहीं होता, लेकिन मेरी कोशिश रहती है कि मैं एक नया ट्रेंड सेट करूं इसके अनुसार मैं अलग-अलग गाने करता हूं और यह लोगों का प्यार और आशीर्वाद है कि उन्हें मेरे गाने पसंद आ रहे हैं। 
मेरा यह गाना काफी वायरल हुआ है और उस पर अभी तक 750 K से अधिक रील का रिकॉर्ड भी बना। यह उपलब्धि मेरे लिए प्रेरणादायक रही। मेरा नया गाना सैड सॉन्ग "कहां से हुनर लईलू हो दिलवा तोड़ के" आपके समक्ष है आप इस गाने को भी खूब प्यार और आशीर्वाद दें और इस गाने को चार्टबस्टर बनाएं। इस गाने को चांद जी ने अपनी आवाज दी है जबकि गीतकार इमरान भाई हैं और संगीतकार अंकुश कुमार हैं। कोरियोग्राफर साहिल राज हैं।
त्रिमूर्ति म्यूजिक द्वारा मनी मेराज का पिछला गाना लवर को धोखा दो के 100 मिलियन सक्सेस पर उन्हें एक फॉर्च्यूनर गिफ्ट किया गया साथ ही इस गाने के सिंगर चांद भाई को कंपनी द्वारा एक बुलेट गिफ्ट की गई। मनी मेराज इन दिनों युवाओं के फेस हैं और उनके गाने हर वर्ग के युवाओं में खूब लोकप्रिय होते हैं इस वजह से जब भी उनका कोई गाना रिलीज होता है तो वह देखते ही देखते वायरल हो जाता है। मनी मेराज की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता का ही अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उनके गाने पर रील भी जमकर बनते हैं और लोग उनके गाने को एंजॉय भी खूब करते हैं।

 त्रिमूर्ति म्यूजिक के मालिक कुमार आलम ने रिल्स क्रिएटरों को एक बड़ा ऑफर भी दिया है जिन क्रिएटर का व्यू इस गाने पर सबसे ज्यादा रहेगा उन्हें आईफोन 15 प्रो मैक्स, दूसरे स्थान पर आने वाले को सैमसंग और तीसरे स्थान पर आने वाले को डिजिटल वॉच कंपनी की तरफ से गिफ्ट दिया जाएगा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान