बुलंदशहर में सैफ़ी राब्ता कमेटी का वार्षिक अधिवेशन आयोजित
० इरफ़ान राही ०
गंगेरुआ, बुलंदशहर ऑल इंडिया सैफी राब्ता कमेटी की ग्राम गंगेरुआ बुलंद शहर में वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सैफी रत्न अवार्ड प्राप्त दिल्ली के वरिष्ठ समाजसेवी मास्टर अली शेर सैफी ने की। प्रोग्राम की शुरुआत मोहम्मद अहमद सैफी के जरिए क़ुरआन मजीद की तिलावत और नात शरीफ से हुआ। मंंच संचालन पत्रकार इरफान राही ने किया और मेज़बानी हामिद अली सैफी ने की । इस अवसर पर मंंच पर सरपरस्त सरवर आलम, सदर एडवोकेट बाबर मुख़्तार सैफी, महासचिव हाजी के के नफीस सैफी,
गंगेरुआ, बुलंदशहर ऑल इंडिया सैफी राब्ता कमेटी की ग्राम गंगेरुआ बुलंद शहर में वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सैफी रत्न अवार्ड प्राप्त दिल्ली के वरिष्ठ समाजसेवी मास्टर अली शेर सैफी ने की। प्रोग्राम की शुरुआत मोहम्मद अहमद सैफी के जरिए क़ुरआन मजीद की तिलावत और नात शरीफ से हुआ। मंंच संचालन पत्रकार इरफान राही ने किया और मेज़बानी हामिद अली सैफी ने की । इस अवसर पर मंंच पर सरपरस्त सरवर आलम, सदर एडवोकेट बाबर मुख़्तार सैफी, महासचिव हाजी के के नफीस सैफी,
उपाध्यक्ष मोहम्मद अहमद, चेयरमैन अनवार सैफ़ी, विशिष्ट अतिथि कल्लू ख़ान सैफ़ी, इक़बाल सैफी, मोबीन सैफी आदि मौजूद थे। इस अवसर पर मास्टर अली शेर सैफ़ी ने राब्ता कमेटी के पदाधिकारियों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि सामाज की फलाह व बहबूदी के लिए हमेशा काम करते रहें सैफ़ी सरनेम को मिले 50 साल हो गए हैं, हमारे समाज की सभी संस्थाओं को चाहिए कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का बाई बैलेट चुनाव करवाएं । इस मौक़े पर सभी वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी। बुलंदशहर के डॉक्टर नासिर ने समाज की तरक्की के लिए सबको साथ आने का आवाह्न किया।
सरपरस्त सरवर आलम सैफी ने राब्ता कमेटी के विस्तार पर ज़ोर देते हुए कहा कि हमें गांव मोहल्ले क़स्बे शहर जिले सबमें जाना होगा और समाज को कमेटी से जोड़ना होगा। इस अधिवेशन में जनरल सेक्रेटरी हाजी केके नफीस ने पूरे साल का लेखा-जोखा पेश किया और कमेटी की धीमी गति की कार्यशैली पर चिंता जताई और कमेटी में कुछ पदों पर बदलाव के सुझाव दिए। इसके बाद अधिवेशन में कार्यकारिणी की मौजूदगी में प्रस्ताव रखा और कमेटी के पदाधिकारियों की पोस्ट में कुछ बदलाव तय किए। जिसमें मोबीन सैफी को संस्था का नया कैशियर नियुक्त किया गया और सदर के लिए एडवोकेट बाबर मुख़्तार सैफी को दोबारा सदर बनाया गया है
हामिद अली सैफी को संगठन मंत्री बनाया गया है वहीं दो नए सदस्यों को भी शामिल किया गया जिसमें बुलंदशहर के आरिफ़ सैफी और दिल्ली के इक़बाल सैफी को एग्जीक्यूटिव मेम्बर के तौर पर लिए। नई चयनित कार्यकारणी निम्न प्रकार घोषित की गई एड.सरवर आलम सैफी ( पैटर्न) एड. बाबर मुख्तार सैफी (सदर) कैप्टन अब्दुल हफीज उपाध्यक्ष) विकास मुहम्मद इम्तियाज सैफी (उपाध्यक्ष) प्रवक्ता मुहम्मद अहमद सैफी उपाध्यक्ष फंड व्यवस्थ अनवार अहमद सैफी उपाध्यक्ष संगठन, हाजी के के नफीस सैफी
-महा सचिव,मोबीन अहमद सैफी कोषाध्यक्ष मुहम्मद इलियास सैफी ,सेकेट्री मुहम्मद मुनव्वर सैफी सेकेट्री,
मुहम्मद उमर सैफ, सचिव एड. मुहम्मद हनीफ सैफी,कानूनी सलाह कार इरफान राही सैफी, मीडिया प्रभारी ,नेता जी सलीमुद्दीन सैफी ,ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रचार मुहम्मद इमरान सैफी,ज्वाइंट सेक्रेट्री नूरुद्दीन सैफी, एक्जीक्यूटिव मेंबर,मुहम्मद आरिफ सैफी एक्जीक्यूटिव मेंबर। इस अवसर पर अब्दुल सत्तार सैफी, ज़ाकिर सैफी , राहिल सैफ़ी, अयान सैफी, साजिद सैफी, आदि मौजूद रहे।
मुहम्मद उमर सैफ, सचिव एड. मुहम्मद हनीफ सैफी,कानूनी सलाह कार इरफान राही सैफी, मीडिया प्रभारी ,नेता जी सलीमुद्दीन सैफी ,ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रचार मुहम्मद इमरान सैफी,ज्वाइंट सेक्रेट्री नूरुद्दीन सैफी, एक्जीक्यूटिव मेंबर,मुहम्मद आरिफ सैफी एक्जीक्यूटिव मेंबर। इस अवसर पर अब्दुल सत्तार सैफी, ज़ाकिर सैफी , राहिल सैफ़ी, अयान सैफी, साजिद सैफी, आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ