जेईई एडवांस्ड 2025 में भव्य जेठनंदानी रहे सिटी टॉपर
० आशा पटेल ०
जयपुर | भव्य जेठानंदानी ने जेईई एडवांसड 2025 ऑल इंडिया रैंक 46 प्राप्त कर शहर का मान बढाया | घोषित जेईई एडवांस्ड 2025 के परिणाम में नारायणा इंस्टिट्यूट जयपुर क्लास रूम कोर्स के भव्य जेठानंदानी ऑल इंडिया रैंक 46 के साथ जयपुर के सिटी टॉपर बने हैं। जी हाँ ! शहर से जेईई एडवांस्ड में टॉप 50 में आखिरी बार रैंक 2021 में आई थी | किन्तु अब जयपुर शहर का टॉप 50 रैंक का इंतजार 4 साल बाद खत्म हो गया।
जयपुर | भव्य जेठानंदानी ने जेईई एडवांसड 2025 ऑल इंडिया रैंक 46 प्राप्त कर शहर का मान बढाया | घोषित जेईई एडवांस्ड 2025 के परिणाम में नारायणा इंस्टिट्यूट जयपुर क्लास रूम कोर्स के भव्य जेठानंदानी ऑल इंडिया रैंक 46 के साथ जयपुर के सिटी टॉपर बने हैं। जी हाँ ! शहर से जेईई एडवांस्ड में टॉप 50 में आखिरी बार रैंक 2021 में आई थी | किन्तु अब जयपुर शहर का टॉप 50 रैंक का इंतजार 4 साल बाद खत्म हो गया।
नारायणा जयपुर के तीन छात्रों ने ऑल इंडिया टॉप 250 में जगह बनाई, जिनमें भव्य जेठानंदानी के अलावा आयुष सिंघल AIR 134,और दिव्यांश अग्रवाल AIR 249 हैं। नारायणा शैक्षणिक संस्थान के मुख्य शैक्षणिक अधिकारी आशीष अरोड़ा ने कहा कि वर्ष 2024-25 शहर में नारायणा जयपुर का पहला वर्ष था और संस्थान से सीमित संख्या में विद्यार्थी JEE एडवांस्ड 2025 में अपीयर हुए थे , लेकिन नारायणा जयपुर की उच्च परिणाम देने वाले एकेडेमिक सिस्टम के कारण विद्यार्थी शहर से अग्रणी रैंक हासिल करने में सक्षम हुए ।
परिणाम आने के बाद भव्य जेठानंदानी ने कहा कि वह आशीष अरोड़ा सर और फैकल्टी टीम के मार्गदर्शन में नारायणा जयपुर की उच्च प्रबंधित शैक्षणिक प्रणाली के कारण ही जयपुर में अपने सभी प्रतिस्पर्धियों को हराने में सक्षम हुए । भव्य ने कहा कि मेरी इस शानदार सफलता की पीछे का श्रेय मैं अपने नारायणा के शिक्षक और पिता को देता हूं।
टिप्पणियाँ