एलन जयपुर के 5 विद्यार्थी Top-500 में सौरव,दक्ष,दिशिता,मयंक,जयदीप अव्वल
जयपुर.| देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी-2025 का परीक्षा परिणाम जारी हो गया । इस परिणाम में इस बार भी एलन जयपुर के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है। इस अवसर पर एलन जयपुर के सेण्टर हेड सचिन सिंह ने बताया कि एलन के सौरव शर्मा ने AIR-101, दक्ष कुमार ने AIR-220, दिशिता ने AIR-331, मयंक खोलवाद ने AIR-380 और जयदीप राठौड़ ने AIR-478 हासिल की है।
इस मौके पर एलन जयपुर सेंटर के क्लास रूम स्टूडेंट रहे और नीट परीक्षा में आल इंडिया 220 वी रेंक हासिल करने वाले दक्ष कुमार ने बताया कि वह बचपन से प्रेमचंद को पढ़ते रहे हैं यानि साहित्य के प्रेमी रहे है| मम्मी और पापा दोनों शिक्षक हैं | दौसा के दी बोहरा ग्लोबल स्कुल में स्कूलिंग करने के बाद दक्ष 2 साल से एलेन जयपुर सेंटर पर नीट की तयारी कर रहा था | उसने बताया की एलेन में शिक्षकों के साथ ही मम्मी पापा ने मुझे पूरा सहयोग किया | दक्ष से जब मैने पूछा की डॉक्टर क्यों बनना चाहता है पैसा कमाने के लिए ? तो उसका साफ़ जवाब था नहीं मै गरीब मरीजो की सेवा करना चाहता हूँ और हाँ सेवा करना ही लक्ष होना चाहिए एक डॉक्टर का |
एलन जयपुर के बच्चों ने जोश के माहोल में केक काट कर जश्न को और शानदार बना दिया | इस अवसर पर सेण्टर हेड सचिन सिंह ने बताया कि एलेन जयपुर के 5 बच्चे टॉप AIR-500, 10 बच्चे टॉप AIR-1000 और 20 बच्चे टॉप AIR-2000 मे स्थान प्राप्त किया हैं। उन्होंने बताया कि नीट यूजी 2025 के परीक्षा परिणाम में रेकॉर्ड 1236531 विद्यार्थियों ने क्वालीफाई किया है। पिछले वर्ष जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थियों की संख्या इस वर्ष 79322 कम रही है जो कि नीट यू जी 2024 मे 1315853 थी।
इस वर्ष नीट यूजी 2025 में रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की संख्या 2276069 थी तथा 2209318 कैंडिडेट्स परीक्षा मे उपस्थित तथा 66751 अनुपस्थित रहे है जबकि गत वर्ष 2024 मे रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की संख्या 2406079 थी तथा 2333162 कैंडिडेट्स परीक्षा मे उपस्थित तथा 72917 अनुपस्थित रहे थे | उन्होंने बताया कि इस वर्ष रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की संख्या भी 2024 के मुकाबले 130010 कम रही। इस वर्ष नीट यू जी 2025 प्रवेश परीक्षा 5468 परीक्षा केन्द्रो पर संपन्न हुई जबकि नीट यू जी 2024 प्रवेश परीक्षा 4750 परीक्षा केन्द्रो पर संपन्न हुई थी, कैंडिडेट्स के आवागमन की सहूलियत हेतु परीक्षा केंद्र भी बढ़ाये गए थे।
एलन जयपुर के सेण्टर हेड सचिन सिंह ने बताया कि एलन जयपुर इस वर्ष स्थापना का ग्यारहवां वर्ष मना रहा है और इन ग्यारह वर्षों में हमने ऐतिहासिक परिणाम दिए हैं। इसमें JEE (Main+Adv.) और Pre-Medical मे आल इंडिया रैंक 1 के साथ-साथ इंजीनियरिंग व मेडिकल की सबसे बड़ी परीक्षाओं में टॉप-100 में 114 से अधिक विद्यार्थियों का चयन सुनिश्चित करवाया है। इसी श्रेष्ठता को कायम रखते हुए NEET-UG 2025 के परिणामों में भी स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है।|
इस मौके पर एलन जयपुर सेंटर के क्लास रूम स्टूडेंट रहे और नीट परीक्षा में आल इंडिया 220 वी रेंक हासिल करने वाले दक्ष कुमार ने बताया कि वह बचपन से प्रेमचंद को पढ़ते रहे हैं यानि साहित्य के प्रेमी रहे है| मम्मी और पापा दोनों शिक्षक हैं | दौसा के दी बोहरा ग्लोबल स्कुल में स्कूलिंग करने के बाद दक्ष 2 साल से एलेन जयपुर सेंटर पर नीट की तयारी कर रहा था | उसने बताया की एलेन में शिक्षकों के साथ ही मम्मी पापा ने मुझे पूरा सहयोग किया | दक्ष से जब मैने पूछा की डॉक्टर क्यों बनना चाहता है पैसा कमाने के लिए ? तो उसका साफ़ जवाब था नहीं मै गरीब मरीजो की सेवा करना चाहता हूँ और हाँ सेवा करना ही लक्ष होना चाहिए एक डॉक्टर का |
टिप्पणियाँ