संदेश

Live Tonk : सचिन पायलट ने क्यों कहा डबल इंजन की सरकार सिर्फ धुआं फेंक रह...

चित्र

गोदरेज,बीएमसी और भामला फाउंडेशन : प्लास्टिक के खिलाफ सामूहिक अभियान

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप (GIG) ने बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) और भामला फाउंडेशन के सहयोग से #BeatPlasticPollution अभियान शुरू किया है, जिसे संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) का समर्थन प्राप्त है। यह पहल प्लास्टिक प्रदूषण सहित गंभीर पर्यावरणीय चुनौतियों और धरती पर जीवन को बनाए रखने के लिए मिट्टी, पौधों और व्यापक पर्यावरण की रक्षा की आवश्यकता को संबोधित करती है। गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर नादिर गोदरेज ने संगठन की सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता और सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा, "गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप में, लोगों और पृथ्वी के महत्व को सर्वोच्च प्राथमिकता देना हमारे मूल आदर्शों का अभिन्न हिस्सा है।  पिछले एक दशक में हमने स्थायित्व की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है। आज हमारी 64% ऊर्जा नवीकरणीय स्रोतों से प्राप्त होती है, और हमने प्लास्टिक पैकेजिंग की मात्रा में 20% से अधिक की कमी की है। हमें इस बात पर गर्व है कि हम अपनी समस्त उपभोक्ता-पूर्व और उपभोक्ता-बाद प्लास्टिक पैकेजिंग का 100% संग्रहण और...

फिल्म ‘‘गौदान की पुकार’’ की शूटिंग का शुभारम्भ

चित्र
० योगेश भट्ट ०  देहरादून -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धारकोट देहरादून में ‘‘गौदान की पुकार’’ फिल्म के मुहूर्त शॉट को क्लैप किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गौरक्षा एवं गौकल्याण पर आधारित यह फिल्म गौसेवा के लिये प्रेरणा प्रदान करने में मददगार होगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड फिल्म निर्माण के क्षेत्र में प्रमुख केन्द्र के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। इस अवसर पर फिल्म के निर्माता विनोद कुमार चौधरी, मनोज जोशी एवं उपासना सिंह समेत अन्य कलाकार उपस्थित थे।

कलानेरी व भाईचारा फाउंडेशन ने पर्यावरण संरक्षण का किया आगाज़

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।विश्व पर्यावरण दिवस पर कलानेरी आर्ट गैलरी एंड एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स व भाईचारा फाउंडेशन राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ‘परिंदों के लिए परिंडे’ अभियान का आगाज हुआ। इस अभियान की खास बात रही क्रिएटिव परिंडे। इन परिंडो को बनाने में एकेडमी को स्टूडेंट्स द्वारा वेस्ट मटेरियल का यूज किया गया है। परिंडे बनाने में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता दिखाई, टेराकोटा (मिट्टी) व वेस्ट मटेरियल से पर्यावरण को नुकसान ना पहुंचे, इसलिए उसे रिसाइकिल कर रियूज किया गया। कलानेरी की निदेशक सौम्या विजय शर्मा ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में अपना छोटा सा योगदान देने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि हमें पर्यावरण के प्रति संवेदनशील होना चाहिए, जैसे हमारी आम जिंदगी में घर, ऑफिस और हमारे आस-पास ऐसे से बहुत से प्रोड्क्टस होते हैं जो वेस्ट हो जाते हैं.उनको री-साइकल, अप-साइकिल, और रीयूज कर उन्हें उपयोगी बनाया जा सकता है। भाईचारा फाउंडेशन की ओर से परिंडे वितरित किए गए, साथ ही वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।...

IPL की तर्ज पर KPL टूर्नामेंट का शुभारम्भ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर. जयपुर शहर में वैश्य समाज द्वारा “ खेलो प्रीमियम लीग “ का शुभारम्भ किया गया, पहली बार इस टूर्नामेंट में पुरुषों, महिलाओ, बच्चों और बड़े – बुजुर्गों की कुल 16 टीमें भाग ले रही है, जिसमें खंडेलवाल, जैन, अग्रवाल, माहेश्वरी, विजयवर्गीय समुदाय यानि समस्त वैश्य समाज का प्रत्येक वर्ग सम्मिलित होकर ना केवल एकजुटता का सन्देश दे रहा है बल्कि इस टूर्नामेंट के माध्यम से खेल के प्रति जोश और सामाजिक उर्जा को भरने का भी संचार कर रहा है.  केपीएल टूर्नामेंट आयोजकों की ओर एसएमएस स्टेडियम के साउथ ब्लोक शेन वार्न स्टेंड के लोज पर पत्रकार वार्ता कर आयोजन की जानकारी दी गई | इस दौरान केपीएल कमिश्नर सौरभ पटोदिया, चीफ सपोर्ट कन्वीनर अन्कश डगांयाच, गवर्नर जीतेन्द्र खंडेलवाल, प्रिंसिपल सेकेट्री अंकित गुप्ता, चीफ सेकेट्री रितेश खंडेलवाल, एक्सीकुटिव सेकेट्री नवनीत खंडेलवाल, फाइनेंस डायरेक्टर रवि खंडेलवाल, मिडिया इंचार्ज अभिषेक जैन बिट्टू,  मिडिया प्रभारी ऋचा खंडेलवाल, सुनील मोदी और दीपक मिश्रा इत्यादि ने प्रेस को संबोधित कर टूर्नामेंट की पूरी जानकारी साझा की| 05 जून से प्रारम्भ हुए...

दिल्ली में होगी हरियाली तभी होगी खुशहाली"

चित्र

एयरकंडीशनर का प्रयोग कम करके क्लाइमेट बदलाव को कंट्रोल करें

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा ने विश्व पर्यावरण दिवस एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की 11 वर्ष की संकल्प से सिद्धि यात्रा पूरी होने पर प्रधानमंत्री के द्वारा गत वर्ष आहूत "एक पेड़ मां के नाम" बूथ स्तर पर पुनः प्रारम्भ किया। प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिती में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली भाजपा कार्यालय में पौधारोपण किया और वो पौधा भी दिखाया जिसे गत वर्ष लगाया था और जो आज एक पेड़ का रूप ले रहा है। इस अवसर पर वीरेन्द्र सचदेवा के साथ प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल, उपाध्यक्ष राजकुमार भाटिया एवं योगिता सिंह, कोषाध्यक्ष सतीश गर्ग, मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर, मंत्री सारिका जैन और सोना कुमारी, कार्यालय मंत्री बृजेश राय, सह प्रमुख अमित गुप्ता, प्रवक्ता यासिर जिलानी, विक्रम बिधूड़ी, राजकुमार फुलवारिया, नितिन त्यागी और डॉक्टर ममता त्यागी, नई दिल्ली जिलाध्यक्ष रविन्द्र चौधरी आदि ने भी "दिल्ली में होगी हरियाली तभी होगी खुशहाली" का संकल्प लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीर...