संदेश

राहुल गांधी का बड़ा खुलासा : 25 लाख फर्जी वोट बनाकर जीती भाजपा

चित्र

राहुल गांधी का बड़ा खुलासा - हरियाणा में 25 लाख फर्जी वोट बनाकर जीती भाजपा

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा चुनाव आयोग की मदद से बड़े पैमाने पर की गई धांधली का खुलासा करते हुए कहा कि प्रदेश में करीब 25 लाख फर्जी वोट बनाए गए और साढ़े तीन लाख वोट काटे भी गए, इसके बावजूद कांग्रेस सिर्फ 22,000 वोटों से सरकार नहीं बना सकी। कर्नाटक और महाराष्ट्र में वोट चोरी के बड़े खुलासे करने के बाद इंदिरा भवन स्थित कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने हरियाणा में भी चुनाव आयोग की मिलीभगत से कांग्रेस की प्रचंड जीत को हार में बदल दिया। राहुल ने सबूतों के साथ हाइड्रोजन बम का खुलासा करते हुए कहा कि हरियाणा में कुल दो करोड़ वोटरों में से लगभग 25 लाख फर्जी वोट थे,  यानी हर आठ में से एक मतदाता फर्जी था। साथ ही साढ़े तीन लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काट दिए गए। इसके बावजूद कांग्रेस सरकार बनाने के लिए जरूरी आठ अतिरिक्त सीटों पर केवल 22,779 वोटों से विधानसभा चुनाव हारी। जबकि पूरे राज्य में कांग्रेस और भाजपा के बीच कुल 1.18 लाख वोटों का अंतर रहा। राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में ऐसा ...

देव दीपावली : काशी में लाखों दीपों से जगमगाए अर्धचंद्राकार गंगा घाट

चित्र
० आनंद चौधरी ०  वाराणसी। देव दीपावली के पावन पर्व पर काशी के अर्धचंद्राकार गंगा घाटों पर जब शाश्वत ज्योति की लौ प्रज्वलित हुई, तो पूरा शहर दिव्यता और भव्यता के अद्भुत संगम में डूब गया। मां गंगा की गोद से निकलती आस्था की सीढ़ियों पर जलते लाखों दीपों की रोशनी ने ऐसा दृश्य प्रस्तुत किया, मानो स्वर्ग स्वयं धरती पर उतर आया हो। गोधूलि बेला में उत्तरवाहिनी गंगा की लहरों पर जब दीपों की सुनहरी आभा झिलमिलाई, तो काशी की आत्मा एक बार फिर सनातन संस्कृति की उजास से आलोकित हो उठी। देव दीपावली का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नमो घाट पर पहला दीप जलाकर किया। उनके साथ पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल, विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, महापौर अशोक तिवारी ने भी दीप प्रज्वलित कर मां गंगा को नमन किया। इसके बाद सभी विशिष्ट अतिथियों ने क्रूज़ पर सवार होकर मां गंगा की आरती के साथ घाटों पर सजी देव दीपावली के अद्भुत नज़ारे का अवलोकन किया। सीएम योगी को अपने बीच देखकर जनता ने हर हर महादेव का जयघोष भी किया। मुख्यमंत्री ने हाथ हिलाकर काशी की जनता और पर्यटकों ...

अमृतांजन हेल्थकेयर ने अपने येलो बाम को किया री-लॉन्च

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : अमृतांजन का येलो बाम, पिछले 130 साल से भी अधिक समय से राहत की छोटी सी शीशी के तौर पर देशवासियों के रोज़मर्रा के जीवन में गहरे जुड़ा रहा है। यह बाम चाहे बिस्तर के सिरहाने रखा हो, या ट्रैवल बैग में हो, या सिरदर्द या बदन दर्द होने पर प्यार से किसी ने हाथ में दिया हो, इसकी सुकूनदेह सुगंध और स्पर्श से न केवल राहत मिलती है, बल्कि देखभाल की प्यारी यादें भी तरोताज़ा हो जाती हैं। कई लोगों के लिए, यह सिर्फ उत्पाद भर नहीं, बल्कि उनकी पारिवारिक कहानी का हिस्सा है, विश्वास और आश्वासन का प्रतीक जो 130 से भी ज़्यादा वर्षों से कभी नहीं डगमगाया है। अमृतांजन हेल्थकेयर ने अपने मशहूर येलो बाम को उसी पैकेजिंग में फिर से लॉन्च किया है जिसे लोग सबसे ज़्यादा याद करते हैं, यानी "वही पुरानी कांच की बोतल"। कांच की बोतल की वापसी न केवल पुरानी यादें ताज़ा करती है, बल्कि प्लास्टिक का उपयोग कम कर ब्रांड की वहनीयता के प्रति प्रतिबद्धता को भी दृढ़ करती है। और इस वापसी को और भी खास बनाने के लिए, अब हर बोतल में 25% अतिरिक्त बाम होगा, जिससे उपभोक्ताओं को वह राहत और भी ज़्यादा मिलेगी ज...

अलका सक्सेना की पुस्तक ‘अब जब बात निकली है’ का विमोचन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर|. सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की पूर्व अतिरिक्त निदेशक और लेखिका अलका सक्सेना की पुस्तक ‘अब जब बात निकली है’ का विमोचन झालाना डूंगरी स्थित राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति, जयपुर के सभागार में हुआ। मुख्य अतिथि, पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव राकेश वर्मा, मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी गोविन्द पारीक, पूर्व जनसम्पर्क आयुक्त सुनील शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र बोड़ा, गुलाब बत्रा और महेश शर्मा ने पुस्तक का विमोचन किया।  पुस्तक पर वक्ताओं ने कहा कि यह कृति न केवल संवेदनशील अभिव्यक्तियों का संकलन है, बल्कि इसमें जीवन के गहरे अनुभवों की झलक मिलती है। साथ ही मनुष्य को बेहतर मनुष्य बनाने को प्रेरित करती हैं। वक्ताओं ने लेखिका के रचनात्मक और प्रेरणादायक कार्य की सराहना करते हुए कहा, यह कृति केवल एक जीवनी नहीं है, बल्कि एक दृष्टि और एक दर्शन है। उन्होंने कहा जीवन हमें यह सिखाता है कि जनसम्पर्क केवल पुस्तकों तक सीमित ज्ञान नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने की कला है।  पुस्तक लेखक अलका सक्सेना की यह पुस्तक न केवल ज्ञानवर्धक है,बल्कि हमें सोचने के लिए प्रेरित करती है। इस अवसर पर मुख्य अ...

घूमर महोत्सव राजस्थान की लोक-संस्कृति,नारी-सशक्तिकरण का प्रतीक - रुक्मणि रियार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। “घूमर महोत्सव " केवल एक नृत्य आयोजन नहीं, बल्कि राजस्थान की संस्कृति, परंपरा और नारी-सशक्तिकरण का प्रतीक बनने जा रहा है। पर्यटन आयुक्त रुक्मणि रियार ने बताया कि राज्य सरकार की पहल पर विभाग ने ‘घूमर महोत्सव 2025’ को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। यह आयोजन 19 नवंबर को राज्य के सातों संभागीय मुख्यालयों- जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर, कोटा और भरतपुर में एक साथ आयोजित किया जाएगा। महोत्सव में प्रतिभागियों के लिए दो वर्ग निर्धारित किए गए हैं। पहला सामान्य ग्रुप वर्ग, जिसमें व्यक्तिगत और समूह रूप से महिलाएं भाग ले सकेंगी। प्रतियोगी वर्ग में केवल समूहों को भाग लेने की अनुमति होगी। समूह पंजीकरण के लिए 20 से 25 प्रतिभागियों की सीमा तय की गई है। राज्यभर में महोत्सव से पहले प्रतिभागियों के प्रशिक्षण के लिए 9 से 17 नवंबर तक सात दिवसीय कार्यशालाएँ आयोजित की जाएंगी। महोत्सव में 12 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिलाएं और बालिकाएं भाग ले सकेंगी। इसमें विद्यालयों व महाविद्यालयों की छात्राएं, नृत्य अकादमियों की सदस्य, गृहिणियां, कामकाजी महिलाएं, एनजीओ, स्वयं सहायता समूह , पंज...

प्रियंका हॉस्पिटल एंड कार्डियक सेंटर का उद्घाटन–जयपुर में स्वास्थ्य सेवाओं की नई शुरुआत

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। शहर की स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊँचाई देने की दिशा में एक और कड़ी जुड़ गई आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित प्रियंका हॉस्पिटल एंड कार्डियक सेंटर का उद्घाटन हुआ। प्रतिष्ठित आचार्यों, ज्योतिषाचार्य पं. केदार शर्मा और निंबार्काचार्य पीठ सलेमाबाद के श्याम शरण देवाचार्य के सान्निध्य में हुए इस शुभारंभ ने जयपुर की चिकित्सा संरचना में एक नई ऊर्जा का संचार किया। इस मौके पर डॉ. जी.एल. शर्मा (चेयरमैन व सीनियर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट) ने कहा कि प्रियंका हॉस्पिटल एंड कार्डियक सेंटर का उद्देश्य है “मरीजों को तकनीक और करुणा का संगम प्रदान करना।” उन्होंने कहा, “हमारा विजन है कि जयपुर में विश्वस्तरीय सुविधाएं इस तरह उपलब्ध हों कि किसी मरीज को बड़े शहरों की ओर रुख न करना पड़े। हर वर्ग को यहां समान गुणवत्ता की चिकित्सा सेवा मिले यही हमारा संकल्प है। डॉ. पीयूष जोशी ने कहा कि हॉस्पिटल में दो अत्याधुनिक कैथ लैब्स और चार मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर स्थापित किए गए हैं, जिससे जटिल हृदय उपचार और आपात सर्जरी बिना किसी देरी के संभव होगी। डॉ. आशा शर्मा और डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा कि मरीजों क...