फिल्म "पंगेबाज" दर्शकों का भरपूर मनोरंजन के साथ

पटना - भोजपुरी फिल्म पंगेबाज 28 फरवरी को बिहार,झारखंड के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। राउडी हीरो प्रेम सिंह से इस फिल्म को लेकर खास बातचीत हुई , उन्होंने कहा दर्शकों का प्रेम दुलार समय समय से मिला है।  यह भरसक प्रयास रहता है फिल्म लगन और मेहनत से करता हूं  मनोरंजन से भरपूर फिल्म में एक्ट्रेस ऋतु सिंह ने भी दमदार अभिनय किया है। निर्माता हिमांशु शेखर चौधरी व सुनील सिंह है। इस फिल्म के निर्देशक राम जे पटेल है।



ये फिल्म पी.एच,एस फिल्म्स के बैनर तले और निर्देशक “राम पटेल” के निर्देशन में बनी है ! जिसके मुख्य भुमिका में रावडी हीरो “प्रेम सिंह” और अभिनेत्री “तनुश्री” नजर आएंगी साथ ही अहम किरदारो में अभिनेत्री “अम्रपाली दूबे”,आइटम क्वीन “ग्लोरी महंतो”,उमेश सिंह,धर्मेन्द्र सिंह,जे.पी सिंह,शाहेब लाल धारी,महेश आचार्य आदि कलाकार इस फिल्म में काम किए है l इस फिल्म की कहानी एक “लव स्टोरी  हैl



जो दर्शकों को खूब पसंद आएगी संगीतकार “छोटे बाबा” फिल्म के लीड एक्टर प्रेम सिंह का मानना है की ये फिल्म भोजपुरी जगत के लिए नवीन है जिससे दर्शक सिनेमाघर मे बोर नहीं होंगे फिल्म के सभी गाने दर्शकों को मनोरंजन कराएगी l 



  एक्टर “प्रेम सिंह”  बातचीत के दौरान उन्होंने कहा  मैं बहुत उत्साहित हूँ अपनी इस फिल्म को लेकर कहा कि ये फिल्म मेरे कैरियर की अबतक की सर्वश्रेष्ठ फिल्म है जिसमे मैं कुछ नया और अलग करने की कोशिश की है ,उम्मीद है की लोगों को मेरा ये प्रयास पसंद आएगा l इस फिल्म में एक आशिक का किरदार निभा रहा हूँl  फिल्म फूल आफ एक्शन व इन्टरटेन्म से भरपूर बनी है। फिल्म मनोरंजन से भरपूर है एक्टर प्रेम सिंह ने कहा कि मैंने और भी भोजपुरी फिल्में की है जिस में भोजपुरी फिल्म "प्रेम प्यार में,"  "हमार जान "आदि फिल्म में अभिनय कर चुके हैं। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान