एग्जीबिशन में इनविजिबल फोर्स थीम पर कलेक्शन शोकेस लैब ग्रोन डायमंड ज्वैलरी का सिग्नेचर कलेक्शन लॉन्च
० आशा पटेल ०
जयपुर | लैब ग्रोन डायमंड ज्वैलरी की पहली बार मिडिल क्लास के लिए काफी बड़ी रेंज देखने को मिली |
एक्सिबिशन के दौरान लैब ग्रोन डायमंड ज्वैलरी का सिग्नेचर कलेक्शन लॉन्च किया गया। यह कलेक्शन नॉड्स ऑफ डेस्टिनी द्वारा आयोजित एग्जीबिशन में डिस्प्ले किया जा रहा है, जो ग्रेटर कैलाश में शुरू हुई है। एग्जीबिशन का उद्घाटन जयश्री पेड़ीवाल ग्रुप ऑफ स्कूल्स की चेयरपर्सन डॉ. जयश्री पेड़ीवाल ने किया। इस अवसर पर नॉड्स ऑफ डेस्टिनी कंपनी के को- फाउंडअर अभिषेक धान्धिया ने बताया कि दो दिवसीय इस एग्जीबिशन में इनविजिबल फोर्स थीम पर कलेक्शन शोकेस किया गया। इस कलेक्शन की डिजाइनिंग में इनफिनिटी सिंबल और मदर ऑफ पर्ल का उपयोग किया गया है,
जयपुर | लैब ग्रोन डायमंड ज्वैलरी की पहली बार मिडिल क्लास के लिए काफी बड़ी रेंज देखने को मिली |
एक्सिबिशन के दौरान लैब ग्रोन डायमंड ज्वैलरी का सिग्नेचर कलेक्शन लॉन्च किया गया। यह कलेक्शन नॉड्स ऑफ डेस्टिनी द्वारा आयोजित एग्जीबिशन में डिस्प्ले किया जा रहा है, जो ग्रेटर कैलाश में शुरू हुई है। एग्जीबिशन का उद्घाटन जयश्री पेड़ीवाल ग्रुप ऑफ स्कूल्स की चेयरपर्सन डॉ. जयश्री पेड़ीवाल ने किया। इस अवसर पर नॉड्स ऑफ डेस्टिनी कंपनी के को- फाउंडअर अभिषेक धान्धिया ने बताया कि दो दिवसीय इस एग्जीबिशन में इनविजिबल फोर्स थीम पर कलेक्शन शोकेस किया गया। इस कलेक्शन की डिजाइनिंग में इनफिनिटी सिंबल और मदर ऑफ पर्ल का उपयोग किया गया है,
ताकि महिलाओं की सशक्त छवि को डायमंड के सौन्दर्य में उभारा गया है। इसमें इजिप्ट के पिरामिड से इंस्पायर डिजाइनिंग भी देखने को मिलेगी, जो ज्वैलरी ट्रेंड में नया आयाम जोड़ती है। एग्जीबिशन की ओर्गेनाइजर रचिता राक्यान्न ने बताया कि इन दिनों यंगस्टर्स में लैब ग्रोन डायमंड की डिमांड काफी बढ़ रही है क्योंकि यह नेचुरल डायमंड से काफी किफायती है | इस वेंचर के ओनर गौरव ने बताया कि लैब ग्रोन डायमंड का ट्रेंड आजकल काफी तेजी से बढ़ रहा है।
उन्होंने बताया की यदि नेचुरल डायमंड से बनी रिंग की कीमत 10 लाख रुपए है, तो लैब ग्रोन डायमंड से बनी वही रिंग सिर्फ 1 लाख रुपए में मिल जाएगी। किफायती होने के कारण अब मिडिल क्लास भी डायमंड पहन रहा है। कंपनी के ओनर मयंक अग्निहोत्री ने बताया की रिंग्स से लेकर मंगलसूत्र तक, ज्वैलरी की बड़ी रेंज यहाँ आपको देखने को मिलेगी | इस कलेक्शन में रिंग्स, ब्रेसलेट, नेकलेस, मंगलसूत्र और ईयरिंग्स की बड़ी रेंज प्रदर्शित की गई है।उन्होंने बताया कि अभी यह एग्जीबिशन और भी कई शहरों में लगाई जाएगी इस मौके पर वेंचर के ओनर डॉ. मयंक अग्निहोत्री, अभिषेक और रचिता भी मौजूद रहे|
टिप्पणियाँ