ओरा की ज्वेलरी के साथ मनाईये अक्षय तृतीया और एनिवर्सरी सेल की खुशी

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली : भारतीय संस्कृति में अक्षय तृतीया का बहुत महत्व है। कोई भी नया कार्य या उद्यम शुरू करने के लिए इस दिन को शुभ माना जाता है। इस दिन विशेषकर सोने और ज्वेलरी में निवेश किया जाता है। समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक यह उत्सव गहरा सांस्कृतिक महत्व रखता है। वहीं ओरा की एनिवर्सरी सेल ने इस त्योहार की खुशी को और ज्यादा बढ़ा दिया है क्योंकि इस सेल में ओरा द्वारा ग्राहकों को अक्षय तृतीय कलेक्शन पेश करके यह पारंपरिक उत्सव आधुनिक वैभव के साथ मनाने का मौका दिया जा रहा है। इन दोनों खुशियों ने पूरे देश में ज्वेलरी प्रेमियों को परंपरा और वैभव का जश्न मनाने का अवसर एक साथ दिया है।
अक्षय तृतीया के लिए ज्वेलरी खरीदनी हो या फिर अपने प्रियजन को उपहार में देने के लिए, ओरा की एनिवर्सरी सेल में हर किसी के लिए विशेष कलेक्शन उपलब्ध है। दैनिक उपयोग की डायमंड ज्वेलरी से लेकर सांस्कृति महत्व की ज्वेलरी तक, यह कलेक्शन कालातीत मूल्यों, समृद्धि और इस त्योहार के साथ एक नई शुरुआत के वादे का प्रतीक है। ओरा फाईन ज्वेलरी के मैनेजिंग डायरेक्टर, दीपू मेहता ने कहा, ‘‘ओरा ज्वेलरी केवल एक एक्सेसरी नहीं है। यह एक भावना, एक विरासत और एक जश्न का प्रतीक है। अक्षय तृतीय एक पवित्र उत्सव है। इस अवसर पर हम अपनी एनिवर्सरी सेल में अपने ग्राहकों को कुछ खास अनुभव पेश करना चाहते हैं।

 इस सीज़न हमारे कलेक्शन में युगों पुराने प्रतीकों को आधुनिक डायमंड ज्वेलरी में उतारा गया है, ताकि हर कोई अपने तरीके से इस खुशी को मना सके।’’ इस नए कलेक्शन में नेकलेस सेट, ईयरिंग्स, पेंडंट्स, रिंग्स, चेन आदि हैं, जो प्रकृति और भारतीय रूपांकनों से प्रेरित हैं और आज की महिलाओं के अनुरूप हैं। हर ज्वेलरी में पारंपरिक क्राफ्ट्समैनशिप के साथ आधुनिक डिज़ाईन का समावेश है, जो नई शुरुआत के सार को समाहित करता है। एक्सक्लुसिव डिस्काउंट्स का लाभ लेने के लिए ओरा फाईन ज्वेलरी स्टोर पर आपका स्वागत है। डायमंड वैल्यू पर 25% की छूट 0% ब्याज ईएमआई सुविधा। पुरानी गोल्ड ज्वेलरी एक्सचेंज करने पर 0% डिडक्शन। *नियम व शर्तें लागू।

शादी की तैयारी हो, त्योहारों के लिए उपहार खरीदना हो या फिर अपने लिए कालातीत ज्वेलरी ओरा हर स्टाईल और अवसर के लिए ज्वेलरी पेश करता है। अक्षय तृतीया और एनिवर्सरी सेल के अलावा ओरा के कलेक्शन में पेटेंटेड 73-फैसेट डायमंड, प्रतिष्ठित क्राउन स्टार भी शामिल है, जो अपनी बेजोड़ चमक के लिए मशहूर है। यह उन पारखियों के लिए है, जो अपने लिए असाधारण ज्वेलरी पसंद करते हैं। ओरा के अन्य बेहतरीन कलेक्शनों में एकता - द वेडिंग कलेक्शन और सोलिस एवं एस्ट्रा शामिल हैं, जो हर तरह के अवसर के लिए विशेष डिज़ाईन पेश करते हैं। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान