सीएमए फाउंडेशन परीक्षा परिणाम घोषित जयपुर सैन्टर के मेरिट में रहे 10 प्रथम
जयपुर | दी इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया ने जून 2025 में आयोजित सीएमए फाउंडेशन परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जयपुर चैप्टर से 317 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे, जिसमें से 239 विद्यार्थी ने सफलता हासिल की । इस प्रकार रिजल्ट 75.39 प्रतिशत रहा | दी इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया जयपुर सैन्टर की अध्यक्ष पूर्णिमा गोयल ने बताया कि जयपुर सैन्टर से निम्नलिखित विद्यार्थियों ने मेरिट में प्रथम 10 स्थान प्राप्त किया -
सीएमए पी.डी. अग्रवाल, कोचिंग निदेशक ने बताया कि इन्स्टीट्यूट की दिसम्बर 2025 में होने वाली फाउन्डेशन, इन्टरमीडिएट व फाइनल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है।
इस अवसर पर सीएमए राकेश यादव, सैक्रेटरी, एनआईआरसी, सीएमए पूर्णिमा गोयल, चेयरपर्सन जयपुर चैप्टर, सीएमए हरेन्द्र पारिक सेक्रेटरी , डॉ सीएमए दीपक कुमार खण्डेलवाल, कोषाध्यक्ष एवं सीएमए वर्तिका ताडी, कार्यकारिणी सदस्य जयपुर चैप्टर ने विद्यार्थियों को मोटिवेट किया और कैरियर के बारे में जानकारी प्रदान की।
कुल 400 में से प्राप्त रेंक और प्राप्त अंक -1 -भूमिका रामचंदानी-318 /,2 - करण गहलोत - 316 ,/ 3 -- कृपा ताम्बी -312 ,/ 4 - साची खण्डेलवाल - 310,/ 5 - हिमांशी घिया--306 ,/ 6 -- आर्यन जैन- 304 ,/ 7 --ख़ुशी जैन --300,/ 8-- दीपक शर्मा - 300, 9 -- हिमांशु शर्मा -298 - / 10-- याशिका सारस्वत - 298 ,/ 11--परिणिता सारडा - 296 / 12 - विशाल गुर्जर--292 / जयपुर सैन्टर की अध्यक्ष पूर्णिमा गोयल ने बताया कि इस अवसर पर जयपुर चैप्टर ने सम्मान समारोह आयोजित किया और टॉप 10 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जिसमें उनके अभिभावकों ने भी भाग लिया।
सीएमए पी.डी. अग्रवाल, कोचिंग निदेशक ने बताया कि इन्स्टीट्यूट की दिसम्बर 2025 में होने वाली फाउन्डेशन, इन्टरमीडिएट व फाइनल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है।
इस अवसर पर सीएमए राकेश यादव, सैक्रेटरी, एनआईआरसी, सीएमए पूर्णिमा गोयल, चेयरपर्सन जयपुर चैप्टर, सीएमए हरेन्द्र पारिक सेक्रेटरी , डॉ सीएमए दीपक कुमार खण्डेलवाल, कोषाध्यक्ष एवं सीएमए वर्तिका ताडी, कार्यकारिणी सदस्य जयपुर चैप्टर ने विद्यार्थियों को मोटिवेट किया और कैरियर के बारे में जानकारी प्रदान की।


टिप्पणियाँ