भजनलाल कमर्शियल द्वारा ‘एप्पल पूजा महोत्सव लॉन्च’

० संवाददाता द्वारा ० 
कोलकाता : पूजा उत्सवों के नजदीक आते ही, पूर्वी भारत का सबसे भरोसेमंद प्रीमियम रिटेल भजनलाल कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड, 19 सितम्बर अपने सभी शोरूम और ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर एप्पल पूजा महोत्सव लॉन्च आयोजित करने जा रहा है। ग्राहक भारत में सबसे पहले एप्पल का नवीनतम आईफोन 17 लाइनअप, वॉच सीरीज़ और एयरपॉड्स प्रो 3 प्री-ऑर्डर कर सकेंगे लॉन्च डे पर विशेष ऑफ़र, नो-कॉस्ट ईएमआई और इंस्टैंट कैशबैक सुविधाओं के साथ।

पिछले तीन दशकों से भजनलाल ने उपभोक्ता अनुभव को नई परिभाषा दी है केवल इलेक्ट्रॉनिक्स बेचने तक सीमित न रहकर, विश्वास, सेवा और आकांक्षा की संस्कृति को विकसित किया है। आज ब्रांड केवल प्रीमियम गैजेट्स का प्रतीक नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी और लाइफ़स्टाइल रिटेल का एक सम्पूर्ण इकोसिस्टम है। डायरेक्टर मोहन बजोरिया के नेतृत्व में भजनलाल ने निरंतर विकास करते हुए घर-घर में अपनी पहचान बनाई है। सीईओ जयंत बजोरिया की डिजिटल दृष्टि ने कंपनी के फिजिटल मॉडल हाई-स्ट्रीट फ्लैगशिप आउटलेट्स और मजबूत ऑनलाइन स्टोर को भारतीय रिटेल सेक्टर का बेंचमार्क बना दिया है।

भजनलाल केवल डिवाइस ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण लाइफस्टाइल अनुभव प्रदान करता है। इसके पोर्टफोलियो में स्मार्टफोन, वियरेबल्स, टीवी, होम अप्लायंसेज, ऑडियो, कूलिंग सॉल्यूशन्स, कम्प्यूटिंग और तनिष्क द्वारा मिया, कैरेटलेन और टाइटन आई+ जैसे चुने हुए लाइफ़स्टाइल ब्रांड शामिल हैं। ग्राहकों को भरोसा मिलता है गैजेट इंश्योरेंस, बायबैक एवं अपग्रेड प्रोग्राम, डोरस्टेप रिपेयर और एक्सटेंडेड वारंटी जैसी सेवाओं से। इसके अलावा, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, एसबीआई, एक्सिस, आईसीआईसीआई, आईडीएफसी फर्स्ट, टीवीएस क्रेडिट जैसे वित्तीय भागीदार ग्राहकों को 36 महीने तक की जीरो -कॉस्ट ईएमआई, कैशबैक और डिवाइस-फाइनेंसिंग योजनाएं उपलब्ध कराते हैं।

डायवर्सिफिकेशन के तहत, भजनलाल अब परिधान के क्षेत्र में भी कदम रख रहा है और जल्द ही पहला एक्सक्लूसिव जॉकी शोरूम लॉन्च करेगा जो ब्रांड के लाइफ़स्टाइल डेस्टिनेशन में बदलने की दिशा में बड़ा कदम है। भजनलाल पर एप्पल लाइन-अप : हर यूज़र के लिए फ्लैगशिप इनोवेशन आईफोन लाइनअप आईफोन एयर — ₹1,19,900 से शुरू | स्लिम और रिफाइंड। रंग : मिडनाइट, स्टार लाइट, नीला | 128जीबी/ 256जीबी/512जीबी ऑफ़र : ₹4,000 कैशबैक + 6 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई (एसबीआई/एचडीएफसी )

आईफोन 17 — ₹82,900 से शुरू | शानदार फ्लैगशिप। रंग: नीला, गुलाबी, पीला, काला |128जीबी/256जीबी/512जीबी ऑफ़र: ₹6,000 कैशबैक + 6 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई (एसबीआई/एचडीएफसी ) आईफोन 17 प्रो — ₹1,34,900 से शुरू | उन्नत कैमरे, प्रो पावर। रंग: नेचुरल टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम, ब्लैक टाइटेनियम | 128जीबी–1टीबी ऑफ़र: ₹4,000 कैशबैक + 6M नो-कॉस्ट ईएमआई (एसबीआई/एचडीएफसी ) आईफोन 17 प्रो मैक्स — ₹1,49,900 से शुरू | एप्पल का सबसे शक्तिशाली फ़ोन। रंग: नेचुरल टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम, ब्लैक टाइटेनियम | 256जीबी–2टीबी ऑफ़र: ₹4,000 कैशबैक + 6M नो-कॉस्ट ईएमआई (एसबीआई/एचडीएफसी )

भजनलाल कमर्शियल प्रा. लि. के डायरेक्टर मोहन बजोरिया ने कहा, “एप्पल पूजा महोत्सव केवल लॉन्च नहीं है, यह हमारे ग्राहकों के साथ नवाचार का उत्सव है। एप्पल के नवीनतम डिवाइस और भजनलाल की भरोसेमंद सेवा के साथ, यह पूजा सचमुच विशेष होने का वादा करती है। ऐप्पल पूजा महोत्सव का शुभारंभ 19 सितंबर को सुबह शुरू होगा। अपने नज़दीकी भजनलाल शोरूम पर जाएँ या www.bhajanlal.in पर ऑनलाइन प्री-ऑर्डर करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान