टीवीएस मोटर कंपनी ने लॉन्च की सबसे एडवांस टीवीएस रेडर
जयपुर | टीवीएस मोटर कंपनी ने टीवीएस रेडर के सबसे अडवान्स्ड वेरिएन्ट को बेंगलोर में लॉन्च किया है | इस नए वेरिएन्ट में सेगमेन्ट में पहली बार कई फीचर्स लाए गए हैं जो मोटरसाइकल कैटेगरी में नए बेंचमार्क स्थापित करते हैं। नई टीवीएस रेडर स्पीड और प्रयोजन का बेहतरीन संयोजन है। यह बाईक कैटेगरी में पहली बार ‘बूस्ट मोड’ फीचर के साथ आती है, जो पळव् असिस्ट टेक्नोलॉजी के साथ वर्ग में अग्रणी 11.75Nm@6000rpm टोर्क देता है। सेगमेन्ट में पहली बार ड्यूल डिस्क ब्रेक और एबीएस के साथ यह मोटरसाइकल राइडर को बेहतर स्थिरता एवं आत्मविश्वास देती है।
लॉन्च के अवसर पर अनिरुद्ध हल्दर, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट हैड कम्यूटर और ईवी बिज़नेस तथा हैड कॉर्पोरेट ब्राण्ड एवं मीडिया, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, ‘‘टीवीएस रेडर ने उस परिभाषा को बदल दिया है जिसकी उम्मीद युवा राइडर अपनी मोटरसाइकल से रखते हैं। 4 सालों में इसने एक मिलियन से अधिक जैन ज़ी राइडरों का भरोसा जीता है नई टीवीएस रेडर इस माह से टीवीएस मोटर कंपनी की सभी डीलरशिप्स में टीएफटी डीडी के लिए रु 95,600 (एक्सशोरूम दिल्ली) तथा एसएक्ससी डीडी के लिए रु 93,800 ( एक्स शोरूम दिल्ली ) की कीमत पर उपलब्ध है।
इसके अलावा जीटीटी (ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी) कम स्पीड पर बेहतर नियन्त्रण एवं ज़्यादा माइलेज देती है। मोटरसाइकल अब नए टायर कॉन्फीगरेशन- 90/90-17 फ्रंट और 110/80-17 रियर के साथ आती है। इससे ग्रिप और कॉर्नर पर नियन्त्रण बेहतर होता है, राइडर चिकनी एवं असमान सड़कों पर भी आत्मविश्वास के साथ राईड कर सकता है। इस वर्ग में अग्रणी टेक्नोलॉजी, सेगमेन्ट में पहली बार पेश किए गए सुरक्षा फीचर्स, नए मैटेलिक सिल्वर फिनिश, शानदार रैड एलॉयज़ के साथ टीवीएस रेडर ने एक बार फिर से स्पष्ट कर दिया है कि यह सही मायनों में ‘डिज़ाइन में विक्ड’ है।
लॉन्च के अवसर पर अनिरुद्ध हल्दर, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट हैड कम्यूटर और ईवी बिज़नेस तथा हैड कॉर्पोरेट ब्राण्ड एवं मीडिया, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, ‘‘टीवीएस रेडर ने उस परिभाषा को बदल दिया है जिसकी उम्मीद युवा राइडर अपनी मोटरसाइकल से रखते हैं। 4 सालों में इसने एक मिलियन से अधिक जैन ज़ी राइडरों का भरोसा जीता है नई टीवीएस रेडर इस माह से टीवीएस मोटर कंपनी की सभी डीलरशिप्स में टीएफटी डीडी के लिए रु 95,600 (एक्सशोरूम दिल्ली) तथा एसएक्ससी डीडी के लिए रु 93,800 ( एक्स शोरूम दिल्ली ) की कीमत पर उपलब्ध है।
.png)

टिप्पणियाँ