कला प्रदर्शनी का आगाज तिलक गिताई आर्ट गैलेरी में
० आशा पटेल ०
जयपुर | पद्मश्री तिलक गिताई आर्ट गैलरी,जयपुर में प्रदर्शनी का आगाज अद्वय ग्रुप शो की इस प्रदर्शनी में भारती दीक्षित ,कविता राजपूत,रामोंकर ,शेलेन्द्र सिंह, शर्मीला सिंह और डॉ सोनम सिकरवार की कला कृतियों ने सभी कला प्रेमियों का मन मोह लिया । उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं भाजपा प्रवक्ता प्रताप राव ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और कलाकारों की चित्र प्रदर्शनी की सराहना की।प्रदर्शनी में विशिष्ट अतिथि के रूप में धमेंद्र राठौर, सत्यजीत तालुकदार और पद्मश्री तिलक गिताई मौजूद रहे। सभी ने प्रदर्शनी के चित्रकारी की प्रशंसा कर उनका मनोबल बढ़ाया। दरअसल पद्मश्री तिलक गीताई मिनिएचर आर्ट के जाने माने पारखी हैं,उनके अधीन कई कलाकार अब तक रिसर्च कर चुके हैं | तिलक को यह हुनर अपने पिता से मिला है| उन्होंने अब तक सभी मीडियम में काम किया है| तिलक मेटल ,ब्रोंच ,मार्बल ,पीओपी,मिनिएचर आदि में पारंगत हैं |
जयपुर | पद्मश्री तिलक गिताई आर्ट गैलरी,जयपुर में प्रदर्शनी का आगाज अद्वय ग्रुप शो की इस प्रदर्शनी में भारती दीक्षित ,कविता राजपूत,रामोंकर ,शेलेन्द्र सिंह, शर्मीला सिंह और डॉ सोनम सिकरवार की कला कृतियों ने सभी कला प्रेमियों का मन मोह लिया । उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं भाजपा प्रवक्ता प्रताप राव ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और कलाकारों की चित्र प्रदर्शनी की सराहना की।प्रदर्शनी में विशिष्ट अतिथि के रूप में धमेंद्र राठौर, सत्यजीत तालुकदार और पद्मश्री तिलक गिताई मौजूद रहे। सभी ने प्रदर्शनी के चित्रकारी की प्रशंसा कर उनका मनोबल बढ़ाया। दरअसल पद्मश्री तिलक गीताई मिनिएचर आर्ट के जाने माने पारखी हैं,उनके अधीन कई कलाकार अब तक रिसर्च कर चुके हैं | तिलक को यह हुनर अपने पिता से मिला है| उन्होंने अब तक सभी मीडियम में काम किया है| तिलक मेटल ,ब्रोंच ,मार्बल ,पीओपी,मिनिएचर आदि में पारंगत हैं |
.png)
.png)
टिप्पणियाँ